हिसार (हरियाणा) की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो इन दिनों पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार है, अब उसके केरल से जुड़े संबंध भी सामने आ रहे हैं। एक आरटीआई के जवाब से खुलासा हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा ने कुछ समय पहले केरल के कन्नूर की यात्रा की थी, और यह यात्रा राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित की गई थी।
इस खुलासे के बाद भाजपा ने केरल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता के सुरेंद्रन ने कहा कि केरल पर्यटन विभाग, जो मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दामाद के नियंत्रण में है, उसने एक संदिग्ध जासूस को केरल आने का न्योता क्यों दिया? उन्होंने सवाल उठाया कि ज्योति मल्होत्रा की यात्रा का असली मकसद क्या था, वह केरल में किससे मिली और कहां-कहां गई?
सुरेंद्रन ने तीखा आरोप लगाया कि “केरल सरकार एक ऐसे व्यक्ति को कैसे न्योता दे सकती है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक है? क्या यह एक पारिवारिक सौदा बन गया है?” इन आरोपों पर केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने सफाई देते हुए कहा कि “हमारी सरकार कभी भी जानबूझकर किसी संदिग्ध व्यक्ति को राज्य में नहीं बुलाएगी। भाजपा बेवजह दुष्प्रचार कर रही है। जनता सच्चाई जानती है और वह हमारे साथ है।”
ज्योति मल्होत्रा, हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर है। उसे 17 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पहले उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, फिर 4 दिन की दोबारा रिमांड दी गई। कुल 9 दिन की पुलिस रिमांड के बाद 26 मई को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
9 जून को फिर से अदालत में पेशी हुई, जिसके बाद उसे 23 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है, जहां एक ओर भाजपा केरल सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है, वहीं राज्य सरकार इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बता रही है।