Home » क्राइम » Yamuna Expressway Accident: सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत के बाद भी ड्राइवर ने वसूले 17 हजार

Yamuna Expressway Accident: सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत के बाद भी ड्राइवर ने वसूले 17 हजार

Share :

Yamuna Expressway accident

Share :

लखनऊ, 19 दिसंबर 2025। Yamuna Expressway Accident: 16 दिसंबर को यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दिल दहला देने वाला था जिसमें कई वाहन एक के बाद एक टकराए और कुछ में आग लग गई जिससे 19 लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए। इस हादसे में प्रयागराज के रहने वाले बीजेपी नेता अखिलेंद्र प्रताप यादव उर्फ राजू यादव की भी दर्दनाक मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- Yamuna Expressway Accident: 13 लोग जिंदा जले, 100 से ज्यादा घायल, छोटी इमरजेंसी विंडो बनी मौत की वजह

वह उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के करीबी सहयोगी थे और रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी। सोमवार को वह कैबिनेट मंत्री गिरीश चंद्र यादव के यहां शोक व्यक्त करने प्रयागराज आए थे फिर दिल्ली जा रहे थे ताकि नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दे सकें लेकिन मंगलवार सुबह उनकी कार दूसरी गाड़ी से टकराई और बाहर निकलकर स्थिति देखते समय पीछे से आई बस ने उन्हें कुचल दिया।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मथुरा से प्रयागराज लाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस व्यवस्था की गई लेकिन ड्राइवर ने दुख की इस घड़ी में परिवार से 17,500 रुपये किराया वसूल लिया। मजबूरी में परिवार ने 5,000 रुपये तुरंत ऑनलाइन ट्रांसफर किए और बाकी घर पहुंचकर दिए। बाद में परिवार ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ. पंकज कुमार वर्मा से शिकायत की जिनके हस्तक्षेप से ड्राइवर ने पूरी राशि वापस कर दी।

इसे भी पढ़ें- Fog Accident: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, रेवाड़ी और ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us