हापुड़, 2 अक्टूबर 2025। हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इम्टौरी में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां 33 वर्षीय युवक सोनू की पत्नी संतोष और उसके मायके वालों ने मिलकर बुधवार दोपहर उसकी बेरहमी से पिटाई की और जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सोनू के परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ने पर मेरठ रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसका निधन हो गया।
इसे भी पढ़ें- Siyaram Murder Case: पुलिस पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत, सीएम योगी ने दिए SIT जांच के आदेश
घटना की शुरुआत सोनू और पत्नी संतोष के बीच खाने को लेकर हुए मामूली विवाद से हुई। शादी के महज 10 महीने बाद ही संतोष का स्वभाव बदल गया था। शादी नवंबर 2024 में बुलंदशहर के थाना खुर्जा के गांव मांचीपुर निवासी संतोष से हुई थी। सोनू के पिता मूलचंद की पहले ही मौत हो चुकी थी, और वह अपनी मां सुखवीरी व दो विक्षिप्त भाइयों संजय व राजीव के साथ रहता था। संतोष अलग मकान में सोनू के साथ रहती थी, लेकिन आए दिन विवादों का सिलसिला चलता रहता।
बुधवार को विवाद बढ़ गया तो संतोष ने मायके वालों को बुला लिया। दोपहर बाद संतोष के ससुर टेक चंद, सास कृपली, साला केशव व ऋषभ उर्फ निखिल, साढू ऋषि उर्फ ऋषभ (मूडाखेड़ा निवासी) और योगेश इम्टौरी पहुंचे। आरोप है कि सभी ने घर में घुसकर सोनू पर लाठी-डंडों, बेल्ट और लात-घूंसों से हमला बोल दिया। विरोध करने पर सोनू के परिजनों को भी नहीं बख्शा। घसीटकर सोनू को घर के बाहर सड़क पर लाया गया, जहां हाईवे तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जान बचाने के लिए सोनू भागा, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर पकड़ लिया और लाठियों से जमकर ठोका। अंत में जबरन जहर पानी में घोलकर पिला दिया और फरार हो गए।
सोनू गंभीर रूप से घायल गांव के पास पड़ा मिला। परिजनों ने उसे हापुड़ के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया। मरने से पहले सोनू ने वीडियो में बताया कि ससुराल वालों ने जहर पिला दिया। बीच सड़क पर पिटाई और जहर देने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें आरोपी सोनू को दौड़ाते और पीटते दिख रहे हैं। वीडियो बनाने वालों से भी हाथापाई हुई।
सुखवीरी ने तहरीर देकर पत्नी समेत सात नामजद—टेक चंद, कृपली, केशव, ऋषभ उर्फ निखिल, ऋषि उर्फ ऋषभ व योगेश—के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि हत्या, मारपीट व जहर देने के आरोप में केस दर्ज है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी। यह घटना दहेज उत्पीड़न व पारिवारिक हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करती है, जहां पुरुष भी शिकार बन रहे हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच तेज कर दी है।
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में दो धमाके, दो की मौत, 6 गंभीर