Home » मनोरंजन » War 2: ‘एनिमल’ स्टार बॉबी देओल की धमाकेदार एंट्री, बनेंगे YRF स्पाई यूनिवर्स के खलनायक

War 2: ‘एनिमल’ स्टार बॉबी देओल की धमाकेदार एंट्री, बनेंगे YRF स्पाई यूनिवर्स के खलनायक

Share :

War 2

Share :

War 2: यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘War 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान का ‘टाइगर’ और शाहरुख खान का ‘पठान’ इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ‘War 2’ में न तो सलमान खान का टाइगर होगा और न ही शाहरुख खान का पठान।

इसे भी पढ़ें- Bollywood News: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने तोड़ा अजय देवगन का 15 साल पुराना रिकॉर्ड…

इसके बजाय, फिल्म ‘एनिमल’ में अपने दमदार अभिनय से तारीफ बटोरने वाले बॉबी देओल YRF स्पाई यूनिवर्स में एक नए और महत्वपूर्ण खलनायक के रूप में एंट्री करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘War 2’ की कहानी में टाइगर और पठान का जिक्र तो होगा, लेकिन ये किरदार स्क्रीन पर नहीं दिखेंगे। यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी ‘Alpha’ के लिए आधार तैयार करेगी।

निर्माता आदित्य चोपड़ा ने सुपरस्टार्स के कैमियो के बजाय कहानी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। बॉबी देओल का किरदार एक खतरनाक विलेन के रूप में पेश किया जाएगा, जो भविष्य की फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाएगा। उनकी एंट्री को ‘एपिक’ बताया जा रहा है, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा। ‘War 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, और यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है।

इसमें ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में लौट रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर विक्रम के रूप में एक शक्तिशाली भारतीय जासूस की भूमिका निभाएंगे। दोनों के बीच देशभक्ति को लेकर वैचारिक टकराव और धमाकेदार एक्शन दृश्य फिल्म का मुख्य आकर्षण होंगे। कियारा आडवाणी काव्या लूथरा के किरदार में हैं, जो कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने TV-OTT पर मचाया धमाल, शो को मिले 3.11 करोड़ व्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us