Home » खेल » Virat Kohli: 2027 वनडे विश्व कप के लिए विराट की खास तैयारी, रांची में दिखा खास अंदाज

Virat Kohli: 2027 वनडे विश्व कप के लिए विराट की खास तैयारी, रांची में दिखा खास अंदाज

Share :

Virat Kohli

Share :

 रांची, 1 दिसंबर 2025। Virat Kohli:  झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। विराट कोहली, जिन्हें दुनिया ‘चेज़ मास्टर’ और धैर्य की मिसाल मानती है, अचानक पावर-प्ले में दो लगातार छक्के जड़कर मैदान पर उतरे। यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद आमतौर पर कोहली पारी संभालते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया।

इसे भी पढ़ें- Virat-Rohit Return: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कप्तानी संभालेंगे रोहित, कोहली भी आएंगे नजर

यह सिर्फ एक पारी नहीं, बल्कि विराट कोहली के करियर के तीसरे चरण की घोषणा थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और करियर के सिर्फ तीसरे मौके पर 7 छक्के शामिल थे। इससे पहले उन्होंने 2023 में श्रीलंका और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 7 या उससे ज्यादा छक्के लगाए थे। खास बात यह रही कि एक ही लेंथ की गेंदों पर उन्होंने लॉन्ग-ऑफ, लॉन्ग-ऑन और मिड-विकेट—तीन अलग दिशाओं में शानदार शॉट खेले।

Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की कोई भी फील्ड सेटिंग काम नहीं आई। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि, यह बदलाव संयोग नहीं, बल्कि 2027 वनडे विश्व कप की सोची-समझी तैयारी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने अपनी आक्रामक शैली छोड़ एंकर की भूमिका निभाई थी, वहीं, कोहली अब ठीक इसके उलट ‘एनर्जी इनिशिएटर’ बनकर उभरे हैं। भारतीय टीम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा जैसे युवा दस्तक दे रहे हैं।

ऐसे में 37 साल की उम्र में भी कोहली जानते हैं कि सिर्फ क्लास से काम नहीं चलेगा, पावर और एग्रेशन भी जरूरी है। सुनील गावस्कर ने कमेंट्री में कहा, “विराट ने सीधे बल्ले से खेला, आत्मविश्वास से भरे शॉट खेले। यही उन्हें बाकियों से अलग बनाता है।” वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ट्विटर पर लिखा, “कोहली ने कुछ भी जबरदस्ती नहीं मारा। टाइमिंग और कंट्रोल अविश्वसनीय था।”

रांची की यह पारी सिर्फ 52वां वनडे शतक नहीं थी, यह एक संदेश था कि कोहली अभी भी भूखे हैं रन के, अभी भी विकसित हो रहे हैं। रन के लिए तेज दौड़ना उनकी पहचान है, लेकिन इस बार बाउंड्रीज ने रनिंग को पीछे छोड़ दिया। अगर यह नया अंदाज स्थायी रहा तो 2027 विश्व कप में एक नया और शायद सबसे खतरनाक विराट कोहली देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test 2025: इस डेट से शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, इन चैनल्स पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us