अमेरिका, 9 दिसंबर 2025। US Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को निशाने पर लिया है। व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने भारतीय चावल पर कथित डंपिंग का आरोप लगाते हुए कहा, “वे चीटिंग कर रहे हैं।” उन्होंने साफ संकेत दिए कि भारत, थाईलैंड और चीन से आने वाले सस्ते चावल पर जल्द ही नया टैरिफ लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय प्रोफेशनल्स पर सख्त रुख: अमेरिकी टेक कंपनियों को भारत-चीन से हायरिंग पर लगाम लगाने की चेतावनी
बैठक में लुइजियाना की केनेडी राइस मिल की सीईओ मेरिल केनेडी ने शिकायत की कि भारत और थाईलैंड सब्सिडी देकर चावल बहुत सस्ते में अमेरिका भेज रहे हैं, जिससे दक्षिणी अमेरिकी राज्यों के चावल किसान बर्बाद हो रहे हैं। खास तौर पर प्यूर्टो रिको में अब अमेरिकी चावल की सप्लाई लगभग बंद हो चुकी है और वहां चीनी व भारतीय चावल हावी हो गया है। ट्रंप ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, “ये लोग धोखा कर रहे हैं, हम इसकी जांच करेंगे और टैरिफ लगा देंगे।”
ट्रंप ने अपने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से कहा, “सबसे पहले देशों के नाम लिखो – इंडिया, थाईलैंड, चीन… और बाकी भी।” उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में “बहुत जल्द कार्रवाई” होगी। ट्रंप ने कनाडा से आने वाले उर्वरकों पर भी भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी ताकि अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा मिले। यह नया बयान ऐसे समय आया है जब 10-11 दिसंबर को नई दिल्ली में भारत-अमेरिका के बीच अहम व्यापार वार्ता होने वाली है।
अमेरिकी उप-व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आएगा और भारत की ओर से वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल बातचीत करेंगे। दोनों देश साल के अंत तक बायलैटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) का पहला चरण पूरा करना चाहते हैं। हालांकि, ट्रंप का ताजा बयान इन वार्ताओं पर भारी दबाव डाल सकता है। गौरतलब है कि अगस्त 2025 में ही ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल खरीदने और बाजार में बाधाएं डालने के आरोप में भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगा चुका है। अब चावल पर नया टैरिफ लगने से भारतीय किसानों और निर्यातकों को भारी झटका लग सकता है।
इसे भी पढ़ें- US Bankruptcy Crisis: ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में 15 साल का रिकॉर्ड टूटा, 700+ बड़ी कंपनियां हो चुकी हैं दिवालिया








