Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » UP Weather Update: यूपी में शुष्क मौसम के बीच बारिश के आसार, इन जिलों को भिगोएंगे बादल

UP Weather Update: यूपी में शुष्क मौसम के बीच बारिश के आसार, इन जिलों को भिगोएंगे बादल 

Share :

UP Weather Update

Share :

लखनऊ 24 सितंबर 2025। UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों शुष्क मौसम का दौर जारी है, जिसके चलते धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। कई इलाकों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं, खासकर पूर्वांचल में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आज कहां होगी बारिश?

इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सताने लगा प्रदूषण का डर, कृषि विज्ञान केंद्र ने किया चौंकाने वाला खुलासा

IMD के अनुसार, 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ जिलों जैसे सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और वाराणसी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। भारी बारिश या वज्रपात की कोई चेतावनी नहीं है।

UP Weather Update

25 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वांचल में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। 26 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ेगा और पश्चिमी यूपी में भी हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। 29 सितंबर तक दोनों संभागों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं, लेकिन मानसून की विदाई के चलते भारी बारिश की उम्मीद नहीं है।

पिछले 24 घंटों में कानपुर और उरई में सबसे अधिक तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इटावा, हमीरपुर और प्रयागराज में भी पारा 36 डिग्री के पार रहा। IMD के मुताबिक, अगले पांच दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। यूपी में शुष्क मौसम के बीच पूर्वांचल में हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी में 26 सितंबर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। तापमान स्थिर रहेगा, और भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।

इसे भी पढ़ें- Cloudburst in Chamoli: चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, 10 लोग लापता, बचाव कार्य तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us