लखनऊ, 24 दिसंबर 2025। UP Weather: पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के असर से उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। सुबह और शाम के समय सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है, जबकि दिन में भी कोहरे की मोटी चादर बनी हुई है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों में अलाव का सहारा लिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में जल्द शुरू होगा गलन वाली सर्दी का दौर, अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में ठंड और बढ़ेगी, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी है। कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी जीरो रहने की आशंका है। 25 और 26 दिसंबर को भी कोहरे का यह कहर जारी रहेगा।

दिन में धूप निकलने से मामूली राहत मिल सकती है, लेकिन अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस और गिरेगा। उसके बाद पूर्वी हिस्सों को छोड़कर हल्की बढ़ोतरी हुई।
इन 32 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाके।
यलो अलर्ट: मुजफ्फरनगर, शामली, संभल, अमरोहा, बदायूं, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया।
ठंड का असर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा पड़ रहा है, जहां लोग अलाव तापकर रात गुजार रहे हैं। सर्दी से बचाव के लिए कम्बल और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ गया है। कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं या समय बदला गया है, ताकि बच्चे कोहरे और ठंड से सुरक्षित रहें।
इसे भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में सर्दी, दिन में धूप, रात में ठिठुरन, लगातार गिर रहा तापमान








