लखनऊ, 11 अगस्त 2025। UP Vidhan Sabha Monsoon Session: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले सभी दलों से सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा की अपील की है।
इसे भी पढ़ें- नोएडा में दो लाख लोगों को जाम से राहत, सेक्टर-146 में 11 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क
लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा का सत्र जनता के हित में महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर है। उन्होंने विपक्ष से भी अपील की कि वे सदन में सार्थक सुझाव दें और नकारात्मक रवैये से बचें।
उत्तर प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र-2025 से पूर्व पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/RFDwXzgvb3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 11, 2025
मानसून सत्र 11 अगस्त 2025 से शुरू हो रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार विकास, कानून-व्यवस्था और जनकल्याण के मुद्दों पर पारदर्शी चर्चा के लिए तैयार है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सदन का समय जनता के हित में उपयोग होना चाहिए, न कि अनावश्यक हंगामे में। इस दौरान योगी ने प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी प्रकाश डाला।
इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी में बिजली संकट ने मचाया हाहाकार, 20 लाख लोग प्रभावित, पानी की आपूर्ति भी ठप