Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » UP SIR: यूपी में SIR प्रक्रिया पूरी होने में सिर्फ दो दिन शेष! 26 दिसंबर तक फॉर्म जमा नहीं किया, तो तुरंत करें ये काम

UP SIR: यूपी में SIR प्रक्रिया पूरी होने में सिर्फ दो दिन शेष! 26 दिसंबर तक फॉर्म जमा नहीं किया, तो तुरंत करें ये काम

Share :

UP SIR

Share :

लखनऊ, 24 दिसंबर 2025। UP SIR: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य भर में इस कार्य को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। सभी जिलों में विशेष कैंप आयोजित किए गए हैं, जहां मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) तैनात हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और BLA (बूथ लेवल एजेंट) भी घर-घर जाकर SIR गणना फॉर्म भरवाने और जमा कराने में सक्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें- UP SIR: योगी सरकार का मेगा प्लान, CM + दोनों डिप्टी CM को बांटें 75 जिले, घुसपैठिए और भूत वोटरों पर सर्जिकल स्ट्राइक!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया था, जिसका सकारात्मक असर दिख रहा है। यदि आपने अभी तक अपना SIR गणना फॉर्म जमा नहीं किया है, तो आपके पास सिर्फ दो दिन बाकी हैं। 26 दिसंबर 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

इसके लिए निकटतम BLO से संपर्क करें या भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध है। ECINet ऐप के माध्यम से भी फॉर्म जमा किया जा सकता है।

SIR क्यों जरूरी है?

SIR का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह अपडेट और शुद्ध करना है। इसमें मृत मतदाताओं या स्थायी रूप से पलायन कर चुके लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं, जबकि नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं। हर घर तक BLO पहुंचकर गणना फॉर्म वितरित कर रहे हैं। फॉर्म भरने के बाद इसका डेटा ऑनलाइन एंट्री किया जा रहा है, जिसके आधार पर मतदाता सूची का अंतिम रूप दिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की विशाल मतदाता संख्या को देखते हुए SIR फॉर्म जमा करने की तिथि में विशेष छूट दी थी। पहले यह 4 दिसंबर तक थी, जिसे राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर पहले एक सप्ताह और फिर 26 दिसंबर तक बढ़ाया गया। BLO पर कार्यभार और तनाव की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया।

अब 31 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। फरवरी 2026 में फाइनल मतदाता सूची जारी होगी। यदि कोई योग्य मतदाता SIR फॉर्म जमा करने से छूट जाता है, तो वह ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशन के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है। आयोग इन दावों की जांच कर फाइनल लिस्ट से पहले सुधार करेगा। आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

नए मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूरी कर चुके युवा जिनका नाम अभी मतदाता सूची में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह फॉर्म BLO को जमा करें या ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in/ और ECINet ऐप पर भरें। इन नए मतदाताओं को भी फाइनल लिस्ट में शामिल किया जाएगा। मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। अंतिम दो दिनों में अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया से जुड़ें, ताकि कोई पात्र नागरिक अपने वोटिंग अधिकार से वंचित न हो।

इसे भी पढ़ें-UP SIR: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरा SIR फॉर्म, प्रदेश में गरमाया सियासी माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us