Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » UP Politics: पूजा पाल ने छुए केशव मौर्य के पैर, भाजपा में शामिल होने के संकेत, डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

UP Politics: पूजा पाल ने छुए केशव मौर्य के पैर, भाजपा में शामिल होने के संकेत, डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

Share :

UP Politics

Share :

प्रयागराज, 5 दिसंबर 2025। UP Politics:  कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को प्रयागराज के शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। केशव प्रसाद मौर्य ने हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। यह मुलाकात भाजपा में उनके शामिल होने की अटकलों को और हवा दे रही है। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपना अभिभावक बताया।

इसे भी पढ़ें- Bihar Election: यूपी की विधायक पूजा पाल पर धन वितरण का आरोप, वीडियो शेयर कर दी सफाई

उन्होंने कहा, “मेरे पति राजू पाल की हत्या के मामले में योगी सरकार ने मुझे न्याय दिलाया। इसी वजह से मैंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। फूलपुर लोकसभा उपचुनाव और हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में भी मैंने खुलकर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।” भाजपा में शामिल होने और आगामी चुनाव भाजपा टिकट पर लड़ने के सवाल पर पूजा पाल ने चतुराई से जवाब दिया, “मुझे जो भी आदेश ऊपर से मिलेगा, मैं उसी के अनुसार काम करूंगी। फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा।” इससे साफ है कि उनका भाजपा में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। इसी कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।

UP Politics

बिहार चुनाव से लौटने के बाद प्रयागराज पहुंचे केशव ने कहा, “बिहार चुनाव के बाद अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वे 2027 में सत्ता के सपने देख रहे थे, लेकिन अब 2047 में भी सत्ता में आने की उनकी संभावना खत्म हो गई है।” आरक्षण और संविधान पर अखिलेश के बयानों पर पलटवार करते हुए केशव ने कहा कि कोई भी संविधान और आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता। कांग्रेस के पंचायत चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर केशव ने चुटकी लेते हुए कहा, “चाहे अकेले लड़ें या गठबंधन करें, उत्तर प्रदेश में कमल ही खिलेगा।”

मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने बीएलओ कार्यकर्ताओं से अपील की कि ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव के चक्कर में न पड़ें। साथ ही घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने पर जोर दिया। भाजपा ने प्रदेश में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम को 25-25 जिलों की जिम्मेदारी दी है। इसी कड़ी में केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज से अपने अभियान की शुरुआत की। पूजा पाल का इस मौके पर उनके साथ होना और पैर छूना राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। आने वाले दिनों में पूजा पाल का औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होना तय माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- पूजा पाल का बड़ा आरोप, ‘मुस्लिम वोट बचाने के लिए मुझे सपा से निकाला गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us