लखनऊ, 24 नवंबर 2025। UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के अभिभावकों को बड़ी राहत देने जा रही है। प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले साढ़े सात लाख से अधिक छात्रों के माता-पिता के बैंक खातों में जल्द ही 1200-1200 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह धनराशि बच्चों की यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीदने के लिए दी जाती है।
इसे भी पढ़ें- Bulldozer Action: बरेली में योगी मॉडल की गूंज, तौकीर रजा के करीबी आरिफ का अवैध साम्राज्य हुआ जमींदोज
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब तक प्रदेश के 1.40 करोड़ पंजीकृत छात्रों में से 1.23 करोड़ बच्चों के अभिभावकों को पिछले वर्षों में यह राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सफलतापूर्वक भेजी जा चुकी है। शेष बचे छात्रों में से करीब 7.5 लाख बच्चों का आधार और बैंक खाता सत्यापन पूरा हो चुका है। इनके खातों में अगले एक सप्ताह के अंदर दो किस्तों में कुल 1200 रुपये भेज दिए जाएंगे। बाकी लगभग 10 लाख छात्रों की जानकारी में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां मिली थीं।
इनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याएं थीं
- बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होना
- गलत या दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज होना
- एक ही आधार नंबर पर कई छात्रों का पंजीकरण
- बैंक खाते का विवरण अधूरा होना
- कुछ अभिभावकों द्वारा समय पर जानकारी न देना
इन कमियों को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ा अभियान चलाया। शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर गलत जानकारी सुधरवायी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने संशोधित सूचियां तैयार कर बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजीं, जहां ऑनलाइन सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से पूरी की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस बार किसी भी पात्र बच्चे को इस योजना के लाभ से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। जैसे ही शेष त्रुटियां दूर होंगी, बाकी अभिभावकों के खातों में भी राशि तुरंत ट्रांसफर कर दी जाएगी। योगी सरकार का यह कदम न केवल पारदर्शिता बढ़ा रहा है बल्कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक सीधे लाभ पहुंचाने में भी मदद कर रहा है। डीबीटी प्रणाली से बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह खत्म हो गई है और सही हितग्राही तक पैसा पहुंच रहा है।
इसे भी पढ़ें- Dalmandi Demolition: अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- दालमंडी में विकास की आड़ में राजनीतिक बुलडोजर








