लखनऊ, 8 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त तेवर अपनाते हुए कहा है कि “राज्य में घुसपैठिए बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पहचान के बाद सफाई भी आवश्यक है।” सोमवार को लखनऊ में एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को साफ निर्देश दिए कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ बने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा, “जनसंख्या असंतुलन पैदा करने की साजिश को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए न केवल सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि स्थानीय संसाधनों पर भी बोझ हैं। इनकी पहचान कर इन्हें बाहर करना हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आधार, वोटर कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खातों की गहन जांच की जाए और जो लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए रह रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई हो।
अब तक 25 हजार से ज्यादा घुसपैठिए चिह्नित
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात साल में उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने 25 हजार से अधिक संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान की है। इनमें बड़ी संख्या रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की है। कई जिलों में इनके खिलाफ एनआरसी जैसी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई चल रही है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जनवरी 2026 तक हर जिले में यह अभियान पूरा कर लिया जाए।
विपक्ष पर भी निशाना
योगी ने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, “कुछ लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। ये राष्ट्र-विरोधी ताकतें हैं। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। हम किसी को भी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने देंगे।”
बांग्लादेश सीमा से सटे जिलों में अलर्ट
नेपाल और बांग्लादेश से लगने वाले सीमावर्ती जिलों महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी आदि में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं। साथ ही, मदरसों और मस्जिदों में रह रहे संदिग्ध विदेशियों की भी जांच तेज कर दी गई है। सीएम योगी का साफ संदेश है कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रवादी राज्य है और यहां घुसपैठ की कोई जगह नहीं है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- UP SIR: योगी सरकार का मेगा प्लान, CM + दोनों डिप्टी CM को बांटें 75 जिले, घुसपैठिए और भूत वोटरों पर सर्जिकल स्ट्राइक!








