नई दिल्ली, 26 नवंबर 2026। Tomato Hike: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कहर के बाद टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। खुदरा बाजारों में अच्छी क्वालिटी का टमाटर 60 से 80 रुपये किलो तक बिक रहा है, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है, लेकिन राहत की खबर यह है कि भारत सरकार के अधीन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने मंगलवार से राजधानी के दर्जनों इलाकों में मात्र 52 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- Delhi Government: दिल्ली में अब घर के पास मिलेंगी 75 सरकारी सेवाएं, मात्र 30 रुपये में!
NCCF ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के बाजार हस्तक्षेप योजना (Market Intervention Scheme) के तहत यह कदम उठाया है। इसके अलावा मशहूर ‘जनाह’ ब्रांड का प्याज भी सिर्फ 15 रुपये किलो की बेहद कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था का कहना है कि उत्पादक राज्यों से सीधे माल लाकर बीच के बिचौलियों को हटाने से यह संभव हो पाया है। रियायती टमाटर-प्याज लेने के लिए दिल्लीवासियों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। NCCF ने अपने मोबाइल वैन और फिक्स्ड रिटेल आउटलेट पूरे दिल्ली-एनसीआर में तैनात कर दिए हैं। प्रमुख लोकेशन इस प्रकार हैं
इन स्थानों पर सुबह से शाम तक मोबाइल वैन और काउंटर पर ताजा टमाटर-प्याज उपलब्ध रहेंगे। NCCF के अधिकारियों ने बताया कि स्टॉक सीमित है, इसलिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बिक्री होगी। एक व्यक्ति अधिकतम 5 किलो टमाटर और 10 किलो प्याज ही खरीद सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिले। यह पहल महंगाई पर लगाम लगाने और आवश्यक खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी रोकने की दिशा में केंद्र सरकार का मजबूत कदम है।
NCCF ने स्पष्ट किया कि जैसे-जैसे बाजार में सप्लाई सामान्य होगी, कीमतें और कम करने की कोशिश की जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इन आधिकारिक केंद्रों से ही खरीदारी करें और कृपया लाइन में लगकर अनुशासन बनाए रखें। अगर आप भी टमाटर-प्याज की महंगाई से परेशान हैं, तो आज ही नजदीकी NCCF मोबाइल वैन या आउटलेट पर पहुंचें और 52 रुपये किलो में ताजा टमाटर घर ले आएं।
इसे भी पढ़ें- Atal Jan Canteen: दिल्ली में गरीबों के लिए बड़ी राहत, मात्र 5 रुपये में मिलेगा पौष्टिक खाना, 100 अटल जन कैंटीन शुरू








