लखनऊ, 3 सितंबर 2025। Behta Village Explosion: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित बेहटा गांव में बुधवार सुबह 6 बजे एक जोरदार विस्फोट ने इलाके को दहला दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धमाका पुलिस छापेमारी में जब्त किए गए पटाखों को 20 फीट गहरे गड्ढे में दबाकर नष्ट करने के दौरान हुआ। सौभाग्य से, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें- Illegal Firecracker Factory: लखनऊ के इस गांव में हर घर में बनता है पटाखा, लेकिन लाइसेंस सिंर्फ 3 के पास...
पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। यह घटना रविवार को बेहटा में हुए दो भीषण विस्फोटों की कड़ी में तीसरी है। रविवार दोपहर 11:30 बजे एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में संचालक आलम और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। इस धमाके में फैक्ट्री के मकान की दीवारें और छत उड़ गई थीं, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे।
#UttarPradesh – Lucknow: Two people died and five others were injured in a house blast in Behta Bazar area of Gudamba police station.
DM Vishak G informed that an illegal firecracker factory was operating in the house. SDRF, NDRF & police teams reached the site; rescue ops… pic.twitter.com/3ZNzhKbQFO
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 31, 2025
आसपास के मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा था। उसी दिन शाम को गांव में एक अन्य स्थान पर दूसरा विस्फोट हुआ, जिसमें एक गाय की मौत और एक भैंस घायल हो गई थी। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने गांव में व्यापक छापेमारी की और भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे, बारूद जब्त किया। जब्त सामग्री को तालाब में फेंका गया और कुछ को गड्ढे में दबाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया। बुधवार सुबह गड्ढे में दबाए गए पटाखों में हुए विस्फोट ने एक बार फिर बेहटा में दहशत फैला दी।
स्थानीय लोगों में इस घटना से भय का माहौल है, क्योंकि यह इलाका लगातार विस्फोटों से प्रभावित हो रहा है। पुलिस और प्रशासन ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और अवैध पटाखा निर्माण पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीमें विस्फोट के कारणों और परिस्थितियों की जांच कर रही हैं। अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में दो धमाके, दो की मौत, 6 गंभीर