Home » मनोरंजन » The Girlfriend: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का जादू, 7 दिनों में हुई महज इतनी कमाई

The Girlfriend: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का जादू, 7 दिनों में हुई महज इतनी कमाई

Share :

The Girlfriend

Share :

मुंबई, 14 नवंबर 2025। The Girlfriend:  साउथ इंडस्ट्री की उभरती सितारा रश्मिका मंदाना ने अपने छोटे से करियर में ही दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया है। चाहे साउथ की धमाकेदार फिल्में हों या बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर, रश्मिका कई बड़े सितारों के लिए लकी चार्म साबित हुई हैं। ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फिल्म को 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई दिलाई, तो ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ रोमांस ने 900 करोड़ का जादू बिखेरा।

इसे भी पढ़ें-साउथ की इस हसीना के लिए लकी होगा दिसंबर, एक ही महीने में रिलीज होंगी 3 धांसू फिल्में 

अब रश्मिका की असली परीक्षा है ‘द गर्लफ्रेंड’ है। इस फिल्म में वे पहली बार लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई हैं, जहां पूरी कहानी उनके कंधों पर टिकी है। एक साधारण लड़की की जिंदगी में आने वाले ट्विस्ट्स को निभाने वाली रश्मिका की एक्टिंग को सराहा जा रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अभी संघर्ष करना पड़ रहा है।

The Girlfriend

फिल्म का बजट 42 करोड़ रुपये है, जो एक मध्यम बजट प्रोजेक्ट को दर्शाता है। रिलीज के पहले हफ्ते में उम्मीदें तो ज्यादा थीं, लेकिन फिल्म को डिसेंट ओपनिंग ही मिल सकी। पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई के बाद ग्रोथ धीमी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में 7 दिनों में कुल 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है। सातवें दिन यानी गुरुवार को 1.10 करोड़ की एंट्री हुई, जो रोजाना 1 करोड़ से ऊपर की ट्रेंड को बरकरार रखती है।

मंडे से वर्ड ऑफ माउथ मिलने के बाद फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है, लेकिन वीकेंड पर ही असली टेस्ट होगा। अगर शनिवार-रविवार में 3-4 करोड़ रोजाना जोड़ सकी, तो बजट रिकवर करने की राह खुल सकती है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है, जो रश्मिका के ग्लोबल फैनबेस का सबूत है। पहले 6 दिनों में विदेशों से 18 करोड़ की कमाई हुई, और 7वें दिन के आंकड़ों को जोड़कर कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 19.10 करोड़ पहुंच गया।

ओवरसीज का 7वां दिन अभी ऐड होना बाकी है, जो और बढ़ोतरी ला सकता है। अमेरिका, यूके और खाड़ी देशों में साउथ डायस्पोरा ने फिल्म को सराहा है।कुल मिलाकर, ‘द गर्लफ्रेंड’ अभी बजट से 23 करोड़ पीछे है। निर्देशक ने इसे एक इमोशनल थ्रिलर बताया है, जो युवाओं को टारगेट करता है। क्रिटिक्स ने रश्मिका की परफॉर्मेंस को 3.5 स्टार दिए, लेकिन ओवरऑल रिव्यू मिक्स्ड हैं।

अगर वीकेंड पर फैमिली ऑडियंस जुड़ी, तो 25-30 करोड़ वर्ल्डवाइड संभव है। रश्मिका का फैनबेस सोशल मीडिया पर #SupportRashmika ट्रेंड कर रहा है। यह फिल्म साबित करेगी कि रश्मिका सिर्फ सह-स्टार नहीं, लीड हीरोइन बनने लायक हैं। साउथ से बॉलीवुड तक का सफर आसान नहीं, लेकिन रश्मिका की मेहनत रंग लाएगी।

इसे भी पढ़ें- ‘Thama’ Teaser: ‘थामा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, आयुष्मान और नवाजुद्दीन की खूनी प्रेम कहानी ने मचाया तहलका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us