Home » मनोरंजन » The Family Man 3: मनोज बाजपेयी ने कमाए सबसे ज्यादा, जयदीप अहलावत से निम्रत कौर तक, जानें किसने, कितनी ली फीस

The Family Man 3: मनोज बाजपेयी ने कमाए सबसे ज्यादा, जयदीप अहलावत से निम्रत कौर तक, जानें किसने, कितनी ली फीस

Share :

The Family Man 3

Share :

  नई दिल्ली, 20 नवंबर 2025। The Family Man 3: ओटीटी की दुनिया में राज एंड डीके की ‘द फैमिली मैन’ एक ऐसा नाम है जो जासूसी थ्रिलर और फैमिली ड्रामा का परफेक्ट मिश्रण लेकर आया। पहले दो सीजन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था, और अब तीसरा सीजन 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाकेदार कमबैक कर रहा है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे, जो नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (TASC) के खुफिया अधिकारी हैं।

इसे भी पढ़ें- The Girlfriend: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का जादू, 7 दिनों में हुई महज इतनी कमाई

इस सीजन में नई एंट्री ने हंगामा मचा दिया है,  इसमें पाताल लोक फेम जयदीप अहलावत विलेन रुक्मा बनकर आएंगे, जबकि दसवीं फिल्म की निम्रत कौर मीरा के रोल में धमाल मचाएंगी। दर्शन कुमार मेजर समीर के किरदार में लौटेंगे। इस हाई-प्रोफाइल कास्ट के बीच सवाल उठ रहा है कि किसने वसूली सबसे मोटी रकम? बॉलीवुड लाइफ और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल बजट 100 करोड़ से ऊपर होने वाली इस सीरीज में स्टार्स की फीस ने भी आसमान छू लिया है। सीरीज का केंद्र बिंदु श्रीकांत तिवारी ही हैं, जो अपनी फैमिली लाइफ और खतरनाक मिशनों के बीच जूझते नजर आएंगे।

the family man 3

इस बार कहानी में चाइनीज ऑपरेशन और आंतरिक धमकियां जुड़ेंगी, जो एक्शन को और तीव्र बनाएंगी। मनोज बाजपेयी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाएं कि वे सबसे महंगे एक्टर बने हुए हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने सीजन 3 के लिए 20.25 से 22.50 करोड़ रुपये की फीस ली, जो पिछले सीजन से भी ज्यादा है। उनकी परफॉर्मेंस ने सीरीज को आइकॉनिक बना दिया, और यह फीस उनके स्टारडम का प्रमाण है।

नए चेहरों में जयदीप अहलावत का रोल सबसे चुनौतीपूर्ण है। रुक्मा के किरदार में वे श्रीकांत के सबसे खतरनाक दुश्मन बनेंगे। पाताल लोक और राजी जैसी हिट्स के बाद उनकी डिमांड आसमान पर है, और रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 9 करोड़ रुपये मिले। निम्रत कौर, जो मीरा के रोल में एंट्री कर रही हैं, ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी फीस 8-9 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो उनकी सशक्त एक्टिंग स्किल्स को दर्शाती है। दर्शन कुमार, जो मेजर समीर बनकर लौटे हैं, को भी 8-9 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पुरानी कास्ट में प्रियामणि श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा तिवारी के रोल में हैं। साउथ सिनेमा की स्टार प्रियामणि को इस सीजन के लिए 7 करोड़ रुपये दिए गए। शरिब हाशमी का JK तलपड़े का किरदार फैंस का फेवरेट है  उनकी कॉमिक टाइमिंग सीरीज का हाइलाइट है। उन्हें 5 करोड़ रुपये मिले। वहीं, अश्लेषा ठाकुर धृति तिवारी (श्रीकांत की बेटी) के रोल में हैं, और उनकी फीस 4 करोड़ रुपये है।

यह सीरीज न सिर्फ एंटरटेनमेंट देगी, बल्कि OTT इंडस्ट्री में फीस स्ट्रक्चर पर भी नई बहस छेड़ेगी। मनोज बाजपेयी की लीडरशिप में यह सीजन रिकॉर्ड तोड़ सकता है। फैंस बेसब्री से वेट कर रहे हैं  क्या श्रीकांत इस बार भी फैमिली को बचा पाएंगे?

इसे भी पढ़ें-   Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us