अहमदाबाद, 9 नवंबर 2025। Terrorist Arrested: गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। गांधीनगर के अडालज क्षेत्र से तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में इनका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से सीधा संबंध सामने आया है। ये आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े हमलों की साजिश रच रहे थे, और हथियार हासिल करने के लिए गुजरात पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें- Terrorist Arrested: दिल्ली में IED धमाके की साजिश विफल, ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार व विस्फोटक बरामद
इस गिरफ्तारी से आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार लगा है। मुखबिर की टिप पर ATS ने अडालज में छापेमारी की, जहां तीनों आरोपी एक गुप्त ठिकाने पर मिले। इनमें से दो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं एक बरेली का और दूसरा सहारनपुर का है जबकि तीसरा हैदराबाद (तेलंगाना) का रहने वाला है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये ISI के निर्देश पर काम कर रहे थे।
ये दो अलग-अलग मॉड्यूल्स का हिस्सा थे, एक मॉड्यूल में विस्फोटक और हथियारों की तस्करी, दूसरा में जासूसी और रेकी। इनका लक्ष्य मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे महानगरों में धमाके करना था। ATS ने उनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नकली दस्तावेज और कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद की है। ATS के डीजीपी वी.ए. रमेश ने बताया कि ये गिरफ्तारियां लंबे समय से चल रही निगरानी का नतीजा हैं।
“ये तत्व सीमा पार से सक्रिय थे और सोशल मीडिया के जरिए भर्ती कर रहे थे। हमारी टीम ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की,” उन्होंने कहा। वर्तमान में तीनों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी सूचित कर दिया गया है, जो मामले में सहयोग करेगी।
ISI द्वारा भारतीय युवाओं को भटकाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। सरकार ने सीमा सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इस सफलता से सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल बढ़ा है, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- Five Terrorists Arrested: दिल्ली में जिहाद की साजिश नाकाम, आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, दीवाली पर था धमाके का प्लान








