Home » मनोरंजन » Tere Ishk Mein Advance Booking: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा ने छापे 5 करोड़, बिके इतने लाख टिकट

Tere Ishk Mein Advance Booking: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा ने छापे 5 करोड़, बिके इतने लाख टिकट

Share :

Tere Ishk Mein Advance Booking

Share :

मुंबई, 28 नवंबर 2025। Tere Ishk Mein Advance Booking: साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज से ठीक पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस इंटेंस लव स्टोरी ने एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर ली है। कोई बड़ी बॉलीवुड रिलीज न होने से फिल्म को फायदा मिला है और फैंस की बेसब्री साफ दिख रही है।

इसे भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट

निर्देशक आनंद एल रॉय की यह फिल्म धनुष की 2013 की हिट ‘रानझणाा’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें AR रहमान का म्यूजिक और हिमांशु शर्मा की स्क्रिप्ट दिल छू लेगी। धनुष और कृति की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर जबरदस्त बज है। प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स और डायरेक्टर आनंद एल रॉय देशभर में घूम रहे हैं। हाल ही में वाराणसी (बनारस) का दौरा किया, जहां घाटों पर उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

Tere Ishk Mein Advance Booking

धनुष ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेमोरी लेन पर वॉक, जहां से सब शुरू हुआ। कुंदन आज भी मेरा पीछा नहीं छोड़ता।” कृति ने भी सेल्फी शेयर कर फैंस को एक्साइटेड किया। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है, जो इसके पैन-इंडिया अपील को दर्शाता है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े शानदार हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज से एक दिन पहले तक फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्री-सेल्स की हैं, जिसमें 1.3 लाख से अधिक टिकट्स बिक चुके हैं।

नेशनल चेन्स PVR Inox और Cinepolis में 75,000 टिकट्स की बिक्री हुई है। देशभर में 11,000 से ज्यादा शोज लगे हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं। शुरुआती दिनों में बुकिंग 1.13 करोड़ से शुरू होकर तेजी से बढ़ी और अब यह ‘सीतारे जमीन पर’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। कृति की पिछली रिलीज ‘तेरी बातों में ऐसी उलझा जिया’ के 2.11 करोड़ के मुकाबले यह दोगुना परफॉर्म कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

 

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो पहले दिन 10-15 करोड़ का बिजनेस हो सकता है। ब्लॉक सीट्स और फैमिली ऑडियंस की वजह से वीकेंड पर और उछाल आएगा।फिलहाल, फर्स्ट रिव्यूज भी पॉजिटिव हैं। प्री-स्क्रीनिंग में देखने वालों ने कहा, “क्रेजी लव स्टोरी, रोंगटे खड़े हो जाते हैं। धनुष की एक्टिंग कमाल, कृति का ग्लैमर और इमोशंस परफेक्ट बैलेंस।”

फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग्स ‘आवारा अंगारा’ पहले ही वायरल हो चुके हैं। धनुष की हिंदी रिटर्न के बाद यह उनके करियर का अहम मील का पत्थर साबित हो सकती है। फैंस के लिए यह रोमांस, म्यूजिक और ड्रामा का परफेक्ट पैकेज है। रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जलवा तय है।

इसे भी पढ़ें- Dhurandhar Title Track: दिवाली से पहले धमाकेदार धुन पर थिरका बॉलीवुड, रणवीर सिंह की इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us