नई दिल्ली, 21 दिसंबर 2025। T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने 20 दिसंबर 2025 को मुंबई में टीम की घोषणा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान बने रहेंगे और अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: इन चैनल पर मुफ्त देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 मैच
गिल का बाहर होना सबसे बड़ा सरप्राइज रहा, क्योंकि वे टी20 टीम के उप-कप्तान थे और सभी फॉर्मेट में लीडरशिप की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। टीम घोषणा के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने गिल के बाहर होने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि गिल हाल में रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं और टीम कॉम्बिनेशन के लिए विकेटकीपर को टॉप ऑर्डर में खेलाना जरूरी था।
“शुभमन गिल क्वालिटी प्लेयर हैं, लेकिन फिलहाल रन की कमी है। हम टॉप पर दो विकेटकीपर चाहते हैं, इसलिए कॉम्बिनेशन के कारण उन्हें बाहर रखा गया। किसी को तो मिस आउट करना पड़ता है,” अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कॉम्बिनेशन को मुख्य वजह बताया। इस बीच, एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है कि गिल को टीम से बाहर करने के फैसले की जानकारी पहले नहीं दी गई।
एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच फॉग के कारण रद्द होने के बाद ही सेलेक्शन कमिटी ने गिल को बाहर करने का मन बना लिया था, लेकिन शनिवार सुबह तक गिल को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर या कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बारे में कुछ नहीं बताया। गिल को यह खबर टीम घोषणा से कुछ घंटे पहले ही मिली, जब वे अहमदाबाद से घर लौट रहे थे।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गिल को पैर की उंगली में चोट लगी थी। नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान लगी यह चोट गंभीर नहीं थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अंतिम दो मैचों से बाहर रखा। रिपोर्ट में बताया गया कि, गिल पांचवें टी20 में खेलना चाहते थे, लेकिन मैनेजमेंट ने पहले ही आगे के विकल्प तलाशने शुरू कर दिए थे। चोट की जांच में फ्रैक्चर नहीं निकला और वे खेल सकते थे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने गिल के ड्रॉप पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया था।
गिल की जगह संजू सैमसन को ओपनिंग में मौका मिलेगा, जबकि ईशान किशन की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म के कारण वापसी हुई है। रिंकू सिंह भी टीम में लौटे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि गिल का स्ट्राइक रेट (137 के आसपास) और हालिया फॉर्म टीम के आक्रामक अप्रोच से मैच नहीं कर रहा था। हालांकि, कई पूर्व खिलाड़ी जैसे सुनील गावस्कर ने इसे सरप्राइज बताया है।
यह फैसला गिल के लिए झटका है, जो सभी फॉर्मेट में कप्तानी संभाल रहे थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप में वे नहीं खेलेंगे। वर्ल्ड कप फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में होगा, जहां भारत टाइटल डिफेंड करेगा।
ये है टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।यह कदम टीम मैनेजमेंट की लंबी योजना का हिस्सा लगता है, लेकिन गिल को जानकारी न देने पर सवाल उठ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Virat-Rohit Return: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कप्तानी संभालेंगे रोहित, कोहली भी आएंगे नजर








