Home » खेल » T20 World Cup 2026 Schedule: भारत-पाक भिड़ंत 15 फरवरी को कोलंबो में, आज शाम को होगा शेड्यूल का ऐलान

T20 World Cup 2026 Schedule: भारत-पाक भिड़ंत 15 फरवरी को कोलंबो में, आज शाम को होगा शेड्यूल का ऐलान

Share :

T20 World Cup 2026 Schedule

Share :

नई दिल्ली, 25 नवंबर 2025। T20 World Cup 2026 Schedule: क्रिकेट जगत में हलचल मचाने वाला है। ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल आज शाम 6:30 बजे भारतीय समयानुसार घोषित हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित इस लाइव इवेंट में सभी ग्रुप्स, मैच डेट्स, वेन्यू और फिक्स्चर्स का खुलासा होगा। खासकर फैंस की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली हाई-वोल्टेज भिड़ंत पर टिकी हैं, जो ग्रुप स्टेज में ही 15 फरवरी 2026 को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेली जाएगी।

इसे भी पढ़ें- IPL 2026 Trade: IPL 2026 से पहले झकझोर देंगे क्रिकेट जगत के ये 3 ट्रेड्स, संजू, ईशान और वेंकटेश की टीम बदलेगी!

यह मैच बीसीसीआई और पीसीबी के बीच न्यूट्रल वेन्यू एग्रीमेंट के तहत श्रीलंका में ही होगा। भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से होस्ट किया जाने वाला यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक चलेगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान और यूएई। यह टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण होगा, जिसमें पहली बार इतनी टीमें खेलेंगी।

T20 World Cup 2026 Schedule

टीमें चार ग्रुप्स में बंटी हैं, ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और यूएसए। ग्रुप बी में इंग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, आयरलैंड और नेपाल।  ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ओमान और जिम्बाब्वे, जबकि ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, कनाडा, इटली और यूएई को शामिल किया गया है। प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में चार मैच खेलेगी, टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी। सुपर-8 के बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। भारत के सभी लीग मैच घरेलू मैदानों पर होंगे, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल और एक सेमी का मेजबान बनेगा, जबकि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई भी प्रमुख वेन्यूज होंगे।

श्रीलंका के तीन स्टेडियम – कोलंबो, हम्बनटोटा और गॉल – भी मैच होस्ट करेंगे। खास बात यह है कि अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा तो फाइनल कोलंबो शिफ्ट हो जाएगा। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 से संन्यास ले चुके हैं। शेड्यूल घोषणा की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 1, 2, 3) पर लाइव टेलीकास्ट होगा। ब्रॉडकास्टर्स ने स्पेशल प्लान तैयार किया है, जिसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, वर्तमान कप्तान सूर्यकुमार यादव, हरमनप्रीत कौर और एंजेलो मैथ्यूज शामिल होंगे।

फैंस टिकट बुकिंग के लिए भी आधिकारिक ऐप चेक कर सकते हैं।यह टूर्नामेंट 2024 के विनर भारत के लिए टाइटल डिफेंड करने का मौका होगा, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। ICC चेयरमैन जय शाह की अगुवाई में यह इवेंट क्रिकेट की दीवानों के लिए अविस्मरणीय साबित होगा।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी बर्बरता: एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्रिकेटर शहीद, राशिद खान का दर्दनाक पोस्ट ‘ये अमानवीय और बर्बर कृत्य है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us