गुरुवार सुबह दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर अचानक धरती हिलने लगी, जिससे लोग डर के मारे घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में रहा
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई और इसका केंद्र झज्जर से लगभग 10 किलोमीटर उत्तर में था। झज्जर में सुबह 9:07 बजे पहला झटका और फिर 9:10 बजे एक और हल्का झटका महसूस किया गया। झज्जर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली समेत कई शहरों में कंपन दर्ज किया गया।
झज्जर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल
झज्जर और बहादुरगढ़ के स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही बिस्तर हिलने लगे और दीवारों में कंपन महसूस हुआ, लोग डरकर घरों और इमारतों से बाहर आ गए। एक स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि दो झटके लगे और वह घबराकर परिवार के साथ बाहर निकल गए। वहीं गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने बताया कि वह चाय पी रहा था तभी अचानक तेज झटका लगा और उसने तुरंत सभी को इमारत खाली करने को कहा।
दिल्ली मेट्रो कुछ देर के लिए रोकी गई
भूकंप के झटकों के कारण दिल्ली मेट्रो को एहतियातन कुछ समय के लिए रोक दिया गया। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत मेट्रो ट्रेनों को 2-3 मिनट के लिए खड़ा कर दिया गया। हालांकि, ट्रेन में सवार यात्रियों ने कहा कि उन्हें किसी झटके का एहसास नहीं हुआ, लेकिन मेट्रो थोड़ी देर के लिए रुकी रही।
दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने किया सतर्क रहने का अनुरोध
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भूकंप के चलते फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। फिलहाल राहत की बात यह है कि इस भूकंप से किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है। लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।