-
रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई, विपक्ष ने की निंदा
-
SSC अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज
-
SSC परीक्षा अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन
-
पुलिस कार्रवाई ने मचाया हड़कंप
नई दिल्ली 25 अगस्त 2025। SSC Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार, 24 अगस्त 2025 की देर रात, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों पर दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर बर्बर लाठीचार्ज किया। देशभर से आए हजारों SSC अभ्यर्थियों ने ‘छात्र महाआंदोलन’ के बैनर तले अपनी मांगें उठाने के लिए रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया था।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 5 अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
दिल्ली के रामलीला मैदान में SSC छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस का लाठीचार्ज निंदनीय है।
छात्र Eduquity घोटाले और पेपर लीक के खिलाफ CBI जांच की मांग कर रहे थे।
यह लोकतंत्र पर हमला है, सरकार छात्रों की आवाज सुने, दमन बंद करे।#SSCSystemSudharo#SSCAandolan… pic.twitter.com/SRVvoW5H9N
— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) August 25, 2025
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने रात के अंधेरे में बिजली काटकर और सादे कपड़ों में आकर उन पर हमला किया, जिससे कई छात्र और शिक्षक घायल हो गए। पुलिस ने 44 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जबकि बाकी को तितर-बितर कर दिया गया। इस घटना ने न केवल SSC की भर्ती प्रक्रिया में खामियों को उजागर किया, बल्कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार पर भी सवाल खड़े किए।
दिल्ली – SSC अभ्यर्थियों का सीधे तौर पर आरोप है कि दिल्ली पुलिस सादे कपड़ों में थी, फिर अंधेरा करके उन पर लाठियां बरसाई गईं !! https://t.co/M86VTC0SPh pic.twitter.com/9tUzZprxN5
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 24, 2025
SSC परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप
प्रदर्शन का कारण SSC की चरण 13 भर्ती परीक्षा (24 जुलाई से 1 अगस्त 2025) में कथित अनियमितताएं थीं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी खामियां, जैसे सॉफ्टवेयर क्रैश और बायोमेट्रिक सत्यापन में विफलता, के साथ-साथ अचानक परीक्षा रद्द होने और दूर-दराज के केंद्रों का आवंटन जैसी समस्याएं सामने आईं।
रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज – शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है।
युवाओं ने सिर्फ़ अपना हक़ मांगा था – रोज़गार और न्याय। मिली क्या? लाठियां।
साफ़ है – मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2025
कई छात्रों को 400-500 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए, और वहां पहुंचने पर उन्हें बिना पूर्व सूचना के परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नई परीक्षा एजेंसी, जिसे टेंडर दिया गया, पहले से ब्लैकलिस्टेड है, फिर भी इसे जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी मांगों में पारदर्शिता, नियमित ऑडिट, और दोषी एजेंसियों पर कार्रवाई शामिल है।
पुलिस की कार्रवाई और विपक्ष का विरोध
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि उन्हें रविवार शाम 5 बजे तक प्रदर्शन की अनुमति थी, लेकिन मांगों के समाधान तक वे डटे रहे। पुलिस ने निर्धारित समय के बाद भीड़ को हटाने के लिए पहले बिजली काटी, फिर लाठीचार्ज किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा छात्रों के साथ धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज की तस्वीरें सामने आई हैं।
मोदी सरकार ने रात में पुलिस भेजकर SSC छात्रों के आंदोलन को कुचलने की कोशिश की है.
ये सरासर गलत है, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है.
छात्र पिछले कई महीनों से SSC में सुधार की मांग कर रहे हैं. जब उनकी नहीं सुनी गई तो मजबूरन वो दिल्ली में धरना देने आए.
मोदी सरकार से ये बर्दाश्त… pic.twitter.com/wTCysPS3AT
— Congress (@INCIndia) August 24, 2025
कुछ पत्रकारों, जो प्रदर्शन को कवर कर रहे थे, को भी हिरासत में लिया गया और उनके माइक व कैमरे छीन लिए गए। इस कार्रवाई की कांग्रेस, आप, और आजाद समाज पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ करार दिया, जबकि आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह ‘बीजेपी राज में तानाशाही’ का उदाहरण है। आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने इसे युवाओं के सपनों पर हमला बताया।
दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर से आए हज़ारों SSC अभ्यर्थी और शिक्षक शांतिपूर्ण ढंग से SSC के कुप्रबंधन और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे थे।
लेकिन छात्रों की जायज़ माँगों को सुनने के बजाय उन पर लाठीचार्ज किया गया!
इतना ही नहीं, प्रोटेस्ट को कवर करने…
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 24, 2025
छात्रों की मांगें और भविष्य की रणनीति
प्रदर्शनकारी SSC की भर्ती प्रक्रिया में सुधार, ब्लैकलिस्टेड एजेंसियों पर कार्रवाई, प्रभावित छात्रों को मुआवजा, और अतिरिक्त परीक्षा का अवसर देने की मांग कर रहे हैं। SSC चेयरमैन एस. गोपालकृष्णन ने स्वीकार किया कि नई एजेंसी के साथ तकनीकी समस्याएं थीं, लेकिन ठोस कार्रवाई का अभाव छात्रों के आक्रोश को बढ़ा रहा है।
SSC में धाँधली के ख़िलाफ़ हज़ारों अभ्यर्थी और शिक्षक रामलीला मैदान में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। उन पर दिल्ली पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया है।
वोट चोरी से बनी सरकार नौकरी माँगने पर लाठी चलाती है।
यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है, हम लोकतंत्र को लाठीतंत्र बनाने वालों के…— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) August 24, 2025
प्रदर्शन के आयोजकों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज होगा। सोशल मीडिया पर #SSCSystemSudharo और #SSCMisManagement जैसे हैशटैग के साथ अभ्यर्थी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। यह घटना SSC की प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा के लिए सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठाती है।
इसे भी पढ़ें- Business News: महंगी गाड़ियां होंगी सस्ती, लेकिन सरकार को सता रही ग्राहकों की चिंता








