Home » ताजा खबरें » Smriti-Palash Wedding: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबियत बिगड़ने की वजह से लिया गया फैसला

Smriti-Palash Wedding: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबियत बिगड़ने की वजह से लिया गया फैसला

Share :

Smriti-Palash Wedding

Share :

मुंबई/सांगली, 23 नवंबर 2025। Smriti-Palash Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी  टल गई है। 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली उनकी संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। कारण – स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक बिगड़ती तबीयत। सुबह नाश्ते के दौरान उनकी हालत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत सांगली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2026 Trade: IPL 2026 से पहले झकझोर देंगे क्रिकेट जगत के ये 3 ट्रेड्स, संजू, ईशान और वेंकटेश की टीम बदलेगी!

स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया को बताया, “सुबह नाश्ता करते समय स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद हालत और खराब हो गई, तो हमने एंबुलेंस बुलाई और अस्पताल पहुंचाया। वे फिलहाल डॉक्टरों के पर्यवेक्षण में हैं। स्मृति अपने पिता से बेहद करीबी हैं, इसलिए उन्होंने साफ कह दिया कि पिता पूरी तरह स्वस्थ न होने तक शादी नहीं होगी।” मिश्रा ने परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने और अफवाहों से बचने की अपील की।

यह शादी सादगी भरा इंटीमेट समारोह होने वाला था, जिसमें भारतीय महिला टीम की कई सहयोगी खिलाड़ी शामिल होने वाली थीं। शनिवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में धूमधाम से निपट चुकी थीं। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जहां स्मृति की सादगी और खुशी साफ झलक रही थी। पलाश ने हाल ही में डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को प्रपोज किया था, जहां उन्होंने अंधी आंखों से लीड करते हुए रिंग पहनाई थी।

पलाश ने अपनी बांह पर “SM18” टैटू भी बनवाया था, जो स्मृति का जन्म वर्ष दर्शाता है। यह खबर स्मृति के लिए दोहरी मार है। मात्र तीन सप्ताह पहले ही भारतीय महिला टीम ने 2025 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब जीता था। स्मृति इस ऐतिहासिक जीत की हीरो रहीं। उन्होंने 9 मैचों में 434 रन ठोके, औसत 54.25 रहा। वे ODI वर्ल्ड कप इतिहास में 1000 रनों के क्लब में शामिल होने से महज 7 रन दूर रहीं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनकी तारीफ में कहा था, “स्मृति हमारी रीढ़ हैं।” स्मृति और पलाश ने जुलाई 2024 में अपना रिश्ता सार्वजनिक किया था। पलाश, जो संगीतकार हैं, ने स्मृति की क्रिकेट यात्रा का हमेशा साथ दिया। अब पूरा क्रिकेट जगत स्मृति के पिता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है। परिवार ने कहा कि नई तारीख पिता की रिकवरी पर निर्भर करेगी। यह घटना याद दिलाती है कि जीवन में कभी-कभी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। स्मृति की मजबूती और परिवार के प्रति समर्पण सभी को प्रेरित कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी बर्बरता: एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्रिकेटर शहीद, राशिद खान का दर्दनाक पोस्ट ‘ये अमानवीय और बर्बर कृत्य है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us