Home » क्राइम » Palacio Mall में शराब विवाद में गार्ड-सुपरवाइजर पर फायरिंग, महिला डॉक्टर समेत चार गिरफ्तार

Palacio Mall में शराब विवाद में गार्ड-सुपरवाइजर पर फायरिंग, महिला डॉक्टर समेत चार गिरफ्तार

Share :

Palassio Mall में FIRING

Share :

लखनऊ, 21 सितंबर 2025। Palacio Mall: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पलासियो मॉल में शुक्रवार रात को एक छोटे से विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। टॉनिक क्लब में समय पूरा होने पर बाहर निकाले जाने को लेकर कुछ युवकों और एक महिला के बीच बाउंसर व गार्डों से बहस हो गई। गुस्साए आरोपियों ने शराब पीने से रोकने पर गार्ड और सुपरवाइजर पर गोली चला दी। घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई और सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें- Communal Tension: मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, युवती से छेड़छाड़ पर गांव में 12 राउंड फायरिंग, कई ग्रामीण घायल

सुपरवाइजर अनुज चौधरी की शिकायत पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी क्लब से बाहर निकलने के बाद भी शराब पी रहे थे। विवाद बढ़ने पर रोहित पटेल के लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष मिश्रा ने फायरिंग की। गार्ड को गोली लगी, जबकि सुपरवाइजर को चोटें आईं। उधर, बाउंसरों ने आरोपियों पर हमला कर उन्हें पीटा, जिसमें महिला डॉक्टर स्वाति को चोटें आईं।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्वाति (35, सुशांत गोल्फ सिटी, डॉक्टर), हर्ष मिश्रा (23, गोमतीनगर), प्रिंस वर्मा (28, अंसल) और रोहित पटेल (30, संतकबीरनगर) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी कार से मॉल पहुंचे थे, जो जब्त कर ली गई। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। डीसीपी ने बताया कि फायरिंग जान से मारने की नीयत से की गई थी, और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।यह घटना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “राजधानी में गोलीबारी गंभीर चिंता का विषय है।” मॉल प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है। घायलों का इलाज चल रहा है, और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। ऐसी घटनाएं शहर की छवि को धूमिल करती हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Curfew in Kathmandu: नेपाल में Gen-Z का आक्रोश, संसद पर धावा, पुलिस फायरिंग में एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us