मुंबई 7 अक्टूबर 2025। Shilpa Shetty Fraud Case: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें और गहरी हो गई हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में उनसे करीब 5 घंटे तक सख्ती से पूछताछ की। यह पूछताछ मुंबई के EOW कार्यालय में हुई।
इसे भी पढ़ें- Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक
इस मामले में अभी तक शिल्पा या उनके पति राज कुंद्रा के किसी प्रत्यक्ष संबंध की कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जांच तेज हो चुकी है। इसके अलावा, EOW ने इस केस में राज कुंद्रा समेत कुल पांच लोगों के बयान दर्ज किए हैं। गौरतलब है कि यह मामला अगस्त 2023 में दर्ज किया गया था, जब लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक और व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और उनके पति ने व्यवसाय विस्तार के नाम पर उनसे भारी रकम ऐंठी, लेकिन पैसे का दुरुपयोग निजी खर्चों में किया गया।कोठारी के मुताबिक, 2015 में शिल्पा ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 75 करोड़ रुपये का ऋण मांगा था, जिसमें 12 प्रतिशत ब्याज का प्रस्ताव था। लेकिन बाद में उन्होंने इसे ऋण के बजाय निवेश का रूप दिया और मासिक रिटर्न व मूलधन लौटाने का वादा किया। अप्रैल 2015 में शेयर सदस्यता समझौते के तहत कोठारी ने 31.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जबकि सितंबर 2015 में पूरक समझौते के जरिए 28.53 करोड़ रुपये और दिए।
कुल मिलाकर 60 करोड़ से अधिक की राशि फंस गई। कोठारी ने कई बार पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन विफल रहने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की। सितंबर 2023 में EOW ने धोखाधड़ी के आरोपों के चलते शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि वे देश से बाहर न भाग सकें। इस पूछताछ के दौरान शिल्पा से निवेश, समझौतों और फंड ट्रांसफर से जुड़े सवाल किए गए। हालांकि, शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है।
उन्होंने कहा कि शिल्पा और राज निर्दोष हैं तथा जांच एजेंसियों के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे। यह मामला बॉलीवुड के लिए एक बड़ा झटका है, जहां पहले भी राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो मामले में विवाद हो चुका था। EOW की जांच जारी है, और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं। शिल्पा की फिटनेस ब्रांड और अन्य बिजनेस पर भी इसका असर पड़ सकता है। फिलहाल, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर चुप्पी साध रखी है।
इसे भी पढ़ें- Shilpa Shetty Fraud Case: एक्ट्रेस की बढ़ीं मुश्किलें, 60 करोड़ के फ्रॉड केस में EOW ने की 5 घंटे पूछताछ








