नई दिल्ली, 4 सितंबर 2025। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दिल्ली कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे एक अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप, 1xBet, से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। 39 वर्षीय धवन से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत बयान दर्ज किया गया। यह जांच रूस-आधारित बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet के भारत में अवैध संचालन और इसके प्रचार में कथित तौर पर शामिल हस्तियों पर केंद्रित है।
इसे भी पढ़ें- Sandeepa Virk Arrested: ED ने 40 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कसा शिकंजा
ED के सूत्रों के अनुसार, 1xBet पर अवैध सट्टेबाजी और वित्तीय अनियमितताओं के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। धवन का नाम तब सामने आया, जब जांच में पता चला कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के प्रचार के लिए एक विज्ञापन अभियान में हिस्सा लिया था। हालांकि, धवन ने दावा किया है कि उन्हें इस प्लेटफॉर्म की अवैध गतिविधियों की जानकारी नहीं थी और वे केवल एक ब्रांड एंडोर्समेंट का हिस्सा थे।
ED अब यह जांच कर रही है कि क्या धवन या उनके सहयोगियों को 1xBet के अवैध संचालन के बारे में जानकारी थी।1xBet पर भारत में बिना लाइसेंस के सट्टेबाजी गतिविधियों को संचालित करने का आरोप है, जिसके जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई। जांच एजेंसी इस नेटवर्क के वित्तीय लेनदेन, विदेशी खातों और अन्य सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।
धवन से पूछताछ में उनके विज्ञापन अनुबंध, भुगतान के स्रोत और कंपनी के साथ उनके संबंधों पर सवाल किए गए।धवन के वकील ने बयान जारी कर कहा कि उनके मुवक्किल पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं और इस मामले में उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। दूसरी ओर, ED ने इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है, जिनमें विदेशी नागरिक और कुछ भारतीय मध्यस्थ शामिल हो सकते हैं। यह मामला खेल, मनोरंजन और अवैध ऑनलाइन गतिविधियों के बीच बढ़ते गठजोड़ को उजागर करता है, जिस पर अब सरकार की नजरें टिकी हैं।
इसे भी पढ़ें- Delhi Hospital Scam: ईडी की छापेमारी के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर साधा निशाना