Home » क्राइम » उन्नाव में सनसनीखेज हत्याकांड, युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या, आरोपी फरार

उन्नाव में सनसनीखेज हत्याकांड, युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या, आरोपी फरार

Share :

MURDER

Share :

उन्नाव, 10 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। मौरावां थाना क्षेत्र के द्रगपालगंज गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक की धारदार कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बेचेलाल (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एक किसान था। घटना उस समय हुई जब बेचेलाल अपनी पत्नी नेहा और बच्चों के साथ घर की छत पर सो रहा था। सुबह उसका खून से लथपथ शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

इसे भी पढ़ें-Pakistan Air Space: पाकिस्तान की गलती पड़ी भारी, भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने से 2 महीने में 400 करोड़ का नुकसान 

पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावर ने रात के अंधेरे में बेचेलाल पर कुल्हाड़ी से वार किया और उसकी गर्दन काट दी। हैरानी की बात यह है कि मृतक की पत्नी और बच्चे पास में सो रहे थे, लेकिन उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी। इस वजह से पुलिस नेहा की भूमिका को संदिग्ध मान रही है और उससे पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता बिंदा प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ पुरवा सोमेंद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश या प्रेम प्रसंग का कोण सामने आ रहा है। पुलिस ने मृतक और उसकी पत्नी के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।

एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि हत्यारों की तलाश के लिए विशेष कार्य बल (SOG) और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल डेटा से इस हत्याकांड का राज खुल सकता है। क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है, और लोग दहशत में हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।

इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी में बिजली संकट ने मचाया हाहाकार, 20 लाख लोग प्रभावित, पानी की आपूर्ति भी ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us