बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाला तेजाब हमला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना बी. कोठी थाना क्षेत्र की है, जहां एक ज्वेलरी दुकानदार और उसके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक टिप्पणी के विवाद के बाद बदले की भावना से तेजाब फेंककर हमला कर दिया।
इस हमले में 5 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। एक बुजुर्ग की आंख में तेजाब चला गया, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
घायलों में शामिल नीलेश दास ने बताया कि वह जब भी राजीव सोनार की ज्वेलरी की दुकान के सामने से गुजरता था, तो राजीव उसे बार-बार जातिसूचक शब्दों से बुलाता था। कई बार मना करने के बावजूद राजीव अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
कुछ दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई थी, जिसके बाद राजीव ने इस झगड़े का बदला लेने की ठान ली।
तेजाब हमला कैसे हुआ?
राजीव ने अपने परिवार के साथ मिलकर नीलेश का रास्ता दुकान के पास घात लगाकर रोका। जैसे ही नीलेश वहां पहुंचा, राजीव और उसके परिजनों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में नीलेश के साथ-साथ चार अन्य लोग भी झुलस गए, जो उस समय पास में मौजूद थे।
बुजुर्ग की हालत गंभीर
इस तेजाब हमले में एक बुजुर्ग की आंख में तेजाब चला गया, जिससे उनकी हालत बेहद नाजुक है। डॉक्टरों ने उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया है।
क्या कर रही है पुलिस?
बी.कोठी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है:
-
राजीव स्वर्णकार
-
कुंदन स्वर्णकार
-
पंचानंद स्वर्णकार
अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे केस की जांच तेज़ कर दी गई है।