Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Scholarship Scams: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा एक्शन, EOW ने पूर्व प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार

Scholarship Scams: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा एक्शन, EOW ने पूर्व प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार

Share :

Scholarship Scams

Share :

हाथरस,16 अगस्त 2025। Scholarship Scams: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 24.92 करोड़ रुपये के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW की कानपुर इकाई ने इस मामले में वांछित तत्कालीन प्रधानाचार्य दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह घोटाला शैक्षणिक सत्र 2011-13 के दौरान हुआ, जिसमें 62 निजी शिक्षण संस्थानों और मदरसों ने फर्जी छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति की राशि हड़प ली थी।

इसे भी पढ़ें- Flood in UP: उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश का कहर, चित्रकूट, औरैया में चार की मौत, कानपुर में गंगा उफनाई

जांच में सामने आया कि कई लाभार्थी और संस्थान पूरी तरह काल्पनिक थे, जिनके नाम पर करोड़ों रुपये का गबन किया गया। EOW की टीम ने शनिवार को दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया, जो इस घोटाले में प्रमुख आरोपियों में से एक थे। यह कार्रवाई 2014 में दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई, जिसमें मुरसान कोतवाली में धारा 419, 420, 467, 471, और 409 के तहत मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान कुल 78 लोग इस घोटाले में शामिल पाए गए, जिनमें स्कूल संचालक, प्रबंधक, और कुछ सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं।

EOW ने पहले भी इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें समाज कल्याण अधिकारी और अन्य स्कूल संचालक जेल भेजे जा चुके हैं।घोटाले की राशि 24.92 करोड़ रुपये थी, जो अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत दी गई थी। फर्जी दस्तावेजों और गलत मांगपत्रों के जरिए इस राशि का दुरुपयोग किया गया। EOW के निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि दिनेश कुमार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस घोटाले ने जरूरतमंद छात्रों के हक को छीनकर सरकारी धन के दुरुपयोग को उजागर किया है।हाथरस के इस मामले ने उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। EOW की सख्ती से अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की उम्मीद है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ “ऑपरेशन शिकंजा” का हिस्सा है, जिसके तहत EOW लगातार अभियुक्तों की धरपकड़ कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  योगी आदित्यनाथ बने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us