मुंबई, 25 सितंबर 2025। पूर्व नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में 2 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मामला आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से जुड़ा है, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई।
इसे भी पढ़ें- Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक
वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि इस सीरीज में उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है। वर्ष 2021 में समीर वानखेड़े तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में आर्यन को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी और वे 27 दिन बाद जेल से रिहा हुए थे। अब आर्यन की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले एपिसोड में एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इस सीन में एक पार्टी दिखाई गई है, जिसमें बॉलीवुड सितारे ड्रग्स और शराब का सेवन करते नजर आते हैं। सीन में एक किरदार, जो NCB की तर्ज पर NCG का अधिकारी बताया जाता है, ड्रग्स लेने वालों की तलाश करता है। वह पहले एक व्यक्ति को पकड़ता है, जो जॉइंट स्मोक कर रहा था, लेकिन उसे छोड़ देता है क्योंकि वह बॉलीवुड से नहीं था। इसके बाद वह एक बॉलीवुड स्टार को पकड़ता है, जिसने केवल शराब पी थी।
वानखेड़े का दावा है कि यह सीन उनकी छवि को बदनाम करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि सीरीज ड्रग-विरोधी एजेंसियों को गलत और नकारात्मक तरीके से पेश करती है, जिससे जनता में इनके प्रति विश्वास कम हो सकता है। उन्होंने इसे “झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक” करार दिया। इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर भी हलचल मची, जहां यूजर्स ने मीम्स बनाकर वानखेड़े का मजाक उड़ाया और आर्यन की तारीफ की।
इसे भी पढ़ें- War 2: ‘एनिमल’ स्टार बॉबी देओल की धमाकेदार एंट्री, बनेंगे YRF स्पाई यूनिवर्स के खलनायक