Home » मनोरंजन » ‘सैयारा’ फेम राजेश कुमार का खुलासा, 2 करोड़ के कर्ज में डूबे थे, गुजारे के लिए भी नहीं थे पैसे

 ‘सैयारा’ फेम राजेश कुमार का खुलासा, 2 करोड़ के कर्ज में डूबे थे, गुजारे के लिए भी नहीं थे पैसे

Share :

Saiyara

Share :

मुंबई, 3 अगस्त 2025। Saiyara: टीवी और फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता राजेश कुमार ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर का खुलासा किया। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में रोसेश के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले और हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा के पिता की भूमिका निभाने वाले राजेश ने बताया कि एक समय वह 2 करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गए थे। आर्थिक तंगी ऐसी थी कि उनके पास गुजारा करने तक के पैसे नहीं थे।

इसे भी पढ़ें- योगी के भरोसेमंद हैं शशि प्रकाश गोयल, जानें लखनऊ कनेक्शन!

राजेश ने एक साक्षात्कार में अपने संघर्षों की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि 2019 में उन्होंने एक्टिंग छोड़कर खेती शुरू की थी, ताकि इसे एक सम्मानजनक पेशे के रूप में स्थापित कर सकें। मगर खराब मौसम और कोविड-19 महामारी ने उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया। फसलों को नुकसान और लॉकडाउन के दौरान आमदनी बंद होने से उनकी सारी बचत खत्म हो गई। राजेश ने कहा, “मैं पूरी तरह से दिवालिया हो चुका था। मेरे पास जेब में कुछ भी नहीं था और 2 करोड़ का कर्ज मेरे सिर पर था।”

Saiyara

उन्होंने एक मार्मिक किस्सा भी सुनाया, जब वह फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ की शूटिंग के लिए यूके गए थे। उस समय उनके बैंक खाते में मात्र 2500 रुपये थे और वह अपने बच्चों के लिए दो चॉकलेट तक नहीं खरीद सके। इस कठिन दौर में उनके परिवार ने उनका सबसे बड़ा सहारा बनकर उन्हें हिम्मत दी। राजेश ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चों के समर्थन ने उन्हें इस अंधेरे दौर से बाहर निकाला। ‘सैयारा’ की अपार सफलता, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, ने राजेश को फिर से सुर्खियों में ला दिया।

 

फिल्म में उनकी संवेदनशील एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। राजेश ने कहा कि खेती के अनुभव और उस दौरान की भावनाओं ने उन्हें एक बेहतर अभिनेता बनाया। आज वह इस सफलता का जश्न मना रहे हैं और इंडस्ट्री में अपनी नई पारी से खुश हैं।

इसे भी पढ़ें- अनिल अंबानी पर ईडी का शिकंजा: 3,000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में समन, यस बैंक कनेक्शन उजागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us