Home » ताजा खबरें » हिमाचल प्रदेश » हिमाचल में बारिश बनी कहर: भूस्खलन से हाईवे ठप, 98 की मौत, मंडी में हालात सबसे खराब

हिमाचल में बारिश बनी कहर: भूस्खलन से हाईवे ठप, 98 की मौत, मंडी में हालात सबसे खराब

Share :

Share :

हिमाचल प्रदेश इस वक्त भीषण बारिश की चपेट में है। रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने पहाड़ी राज्य का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और सड़कों से लेकर हाईवे तक पर यातायात ठप हो गया है। इस संकट में मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है, जहां हालात हर बीतते दिन के साथ और बिगड़ते जा रहे हैं।

सोमवार को मंडी जिले में भारी भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। हाईवे पर मलबा गिरने के कारण यातायात करीब 12 घंटे तक ठप रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पर्यटक और आम लोग इस दौरान भूखे-प्यासे रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे। लोक निर्माण विभाग ने अब रास्ता साफ कर हाईवे को खोल दिया है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

मंडी प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे पहाड़ी मार्गों पर बेहद सावधानी से वाहन चलाएं, क्योंकि लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा अब भी बना हुआ है। एहतियात के तौर पर प्रशासन जगह-जगह वाहनों को रोक रहा है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। खासतौर पर मनाली-रोहतांग मार्ग पर टूरिस्ट फंसे हुए हैं और जाम में घंटों इंतजार कर रहे हैं।

मंडी के साथ-साथ राज्यभर में बारिश का असर दिखाई दे रहा है। अब तक 192 सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल के 12 में से 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी तेज बारिश से राहत के कोई संकेत नहीं हैं।

इस बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 98 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 35 लोग अब भी लापता हैं। 178 लोग घायल हुए हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा 21 मौतें हुई हैं, जबकि कांगड़ा में 14, कुल्लू में 10, चंबा में 9, हमीरपुर में 8 और बिलासपुर में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश में मानसून का यह दौर न केवल प्राकृतिक आपदा, बल्कि एक मानवीय संकट भी बन गया है। प्रशासन, राहत एवं बचाव दल और स्थानीय लोग लगातार हालात से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। फिलहाल राज्य सरकार ने हाई अलर्ट पर सभी ज़िलों को रखा है और पर्यटकों से हिमाचल यात्रा टालने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us