Home » अंतर्राष्ट्रीय » Putin India Visit: भारत यात्रा से पहले पुतिन का बड़ा बयान, ‘ट्रंप का टैरिफ दबाव बेकार, मोदी किसी के प्रेशर में आने वाले नेता नहीं

Putin India Visit: भारत यात्रा से पहले पुतिन का बड़ा बयान, ‘ट्रंप का टैरिफ दबाव बेकार, मोदी किसी के प्रेशर में आने वाले नेता नहीं

Share :

Putin India Visit 2

Share :

 मास्को, 4 दिसंबर 2025। Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर 2025 में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। यह उनकी भारत की दसवीं यात्रा होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चौथी। यात्रा से ठीक पहले पुतिन ने एक साक्षात्कार में अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए जा रहे नए टैरिफ के दबाव को लेकर खुलकर बात की और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की।

इसे भी पढ़ें- Modi-Putin Meet: चार साल बाद भारत आ रहे पुतिन, S-400 से न्यूक्लियर डील तक पर हो सकता है समझौता

पुतिन ने साफ शब्दों में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दबाव में आने वाले नेता नहीं हैं। दुनिया ने भारत की स्वतंत्र और अडिग विदेश नीति को बार-बार देखा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका भले ही टैरिफ के जरिए दबाव खेल रहा हो, लेकिन भारत अपने राष्ट्रीय हितों से कभी समझौता नहीं करता। रूसी राष्ट्रपति ने इसे “सच्ची संप्रभुता” का उदाहरण बताया। पुतिन ने भारत-रूस संबंधों को “विशेष और विशेषाधिकृत रणनीतिक साझेदारी” करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच 90 प्रतिशत से ज्यादा द्विपक्षीय व्यापार अब राष्ट्रीय मुद्राओं (रूबल-रुपया) में हो रहा है, जिससे डॉलर की निर्भरता लगभग खत्म हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्र में कई बड़े समझौते होने की उम्मीद है। रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी व्यक्तिगत मित्रता का भी जिक्र किया और कहा, “मुझे अपने मित्र नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आना हमेशा खुशी देता है। हमने तय किया था कि अगली वार्षिक शिखर बैठक भारत में होगी और मैं उस वादे को पूरा कर रहा हूं। ”पुतिन ने भारत की आजादी के बाद की प्रगति को “चमत्कारी” बताते हुए कहा कि मात्र 77 वर्षों में भारत ने जो आर्थिक, वैज्ञानिक और सैन्य विकास किया है, वह दुनिया के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने दोनों देशों के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्तों को भी रेखांकित किया।गौरतलब है कि पुतिन अब तक नौ बार भारत आ चुके हैं, जिनमें से तीन यात्राएं मोदी सरकार के कार्यकाल में हुईं (2016, 2018 और 2021)। वहीं प्रधानमंत्री मोदी सात बार रूस का दौरा कर चुके हैं। दोनों नेताओं की यह व्यक्तिगत केमिस्ट्री भारत-रूस संबंधों को नई ऊंचाई देती रही है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा सह-उत्पादन, एस-400 की अतिरिक्त खेप, ब्रह्मोस मिसाइल निर्यात, कुडनकुलम परमाणु प्लांट की नई इकाइयां और आर्कटिक ऊर्जा परियोजनाओं में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें- मोदी-पुतिन की कार में 45 मिनट की गोपनीय बातचीत, SCO समिट के बाद रूसी राष्ट्रपति ने PM के लिए किया 10 मिनट इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us