Home » ताजा खबरें » Punjab Floods Alert: बारिश ने मचाई तबाही, गांव जलमग्न, फसलें नष्ट, हजारों लोग प्रभावित

Punjab Floods Alert: बारिश ने मचाई तबाही, गांव जलमग्न, फसलें नष्ट, हजारों लोग प्रभावित 

Share :

Punjab Floods Alert

Share :

 पंजाब, 28 अगस्त 2025। Punjab Floods Alert: पंजाब में अगस्त 2025 में भारी बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है, जिसने सात जिलों—रूपनगर, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर—को अपनी चपेट में लिया है। चिनाब, रावी, सतलुज और ब्यास जैसी नदियों में उफान के कारण सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं, फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Heavy Rains in Mumbai: मुंबई में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, उड़ानें प्रभावित

भाखड़ा और रणजीत सागर बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। पंजाब के इन जिलों में सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन लगातार बारिश ने चुनौतियां बढ़ा दी हैं। पंजाब आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने 26 अगस्त 2025 को चेतावनी जारी की थी कि चिनाब नदी में अगले 24 घंटों में असाधारण रूप से उच्च बाढ़ का खतरा है। मराला, खानकी और कादिराबाद में जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया।

Punjab Floods Alert

पठानकोट के मकोड़ा पट्टन में सात गांव पूरी तरह कट गए, और एक 11 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। गुरदासपुर और तरनतारन में सड़कें और पुल बह गए, जिससे आवागमन ठप हो गया। स्कूल बंद कर दिए गए हैं, और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ प्रबंधन समिति गठित की और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

कृषि पर इस बाढ़ का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। धान, मक्का और सब्जियों की फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। पठानकोट के किसान हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी 10 एकड़ की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, और अब उनके पास आय का कोई साधन नहीं बचा। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है, और कई गांवों में खाद्य सामग्री की कमी हो गई है। राहत शिविरों में हजारों लोग शरण लिए हुए हैं, लेकिन वहां भी संसाधनों की कमी की शिकायतें हैं।

पाकिस्तान के पंजाब में भी भारत से छोड़े गए पानी और भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहां 2 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। पंजाब सरकार ने केंद्र से आपदा राहत कोष और दीर्घकालिक बाढ़ नियंत्रण उपायों की मांग की है। मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- Alert in Up: यूपी में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ में स्कूल बंद, IMD की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us