सीतापुर, 24 सितंबर 2025। सीतापुर जिले में शिक्षा विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह के कार्यालय में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने उनके साथ खुलेआम मारपीट कर दी। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल ने मात्र 22 सेकंड में बीएसए पर बेल्ट से तीन बार वार किया, उनका फोन छीनकर तोड़ दिया और सरकारी दस्तावेज फाड़ डाले। इस हमले में बीच-बचाव करने वाले क्लर्क को भी चोटें आईं।
इसे भी पढ़ें- जेल से बाहर आए आजम खान, बसपा में जाने की अटकलों पर दिया ये जवाब, समर्थक बोले-धन्यवाद
पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है और उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया। मामला महमूदाबाद शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा का है। आरोपी प्रिंसिपल बृजेंद्र कुमार वर्मा को बीएसए ने एक महिला शिक्षिका की शिकायतों पर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया था। शिकायतें गंभीर थीं, जिनमें प्रिंसिपल के कथित उत्पीड़न और अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। कार्यालय पहुंचे वर्मा ने सफाई देने की बजाय बहस शुरू कर दी।
उत्तर प्रदेश योगी जी के सरकारी अधिकारियों का भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कुटाई बैल्ट से हो रही है।
मामला है सीतापुर का जहां BSA को एक मास्टर ने बेल्टों से मारा! pic.twitter.com/u9dMEv1oyK
— Adv Deepak Babu (@dbabuadvocate) September 24, 2025
बीएसए ने उन्हें दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी, जिस पर वर्मा भड़क गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे अचानक कमर से बेल्ट निकालते हैं और लोहे के कुंदे वाली बेल्ट से बीएसए पर तीन बार जोरदार प्रहार करते हैं। पहला वार सीधे सिर पर लगा, जिससे बीएसए को चोट आई। जब बीएसए ने घबराहट में मोबाइल उठाकर पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो वर्मा ने फोन छीन लिया और उसे पटककर तोड़ दिया। गुस्से में आकर उन्होंने मेज पर रखी सरकारी फाइलें और पत्रावलियां भी फाड़ दीं।
शोर सुनकर क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन प्रिंसिपल ने उन पर भी हाथ साफ कर दिया। अन्य कर्मचारियों ने हंगामा मचाया तो वर्मा को पकड़ लिया गया। थोड़ी ही देर बाद शहर कोतवाली पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि यह सुनियोजित हमला था, जो उनकी जान के लिए खतरा बन गया। उन्होंने हत्या की कोशिश, सरकारी संपत्ति को नुकसान और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। देर शाम उन्होंने जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया, जहां सिर पर सूजन और चोट की पुष्टि हुई।
इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच चल रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह घटना शिक्षा विभाग में व्याप्त असंतोष को उजागर करती है। फ़िलहाल, जिला प्रशासन ने जांच समिति गठित की है, जो प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायतों की सच्चाई भी खंगालेगी। बीएसए ने अपनी सुरक्षा की मांग की है, जबकि प्रिंसिपल के समर्थकों ने इसे अफवाह बताया। इस मामले ने पूरे यूपी में चर्चा छेड़ दी है, जहां सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा उपायों पर सवाल उठने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें- 23 महीने बाद रिहा होंगे आज़म खान, बेल बॉन्ड में गलत एड्रेस से फंसा मामला, जेल के बाहर समर्थकों की भीड़








