Home » राजनीति » प्रज्ञा ठाकुर ने दोहराया हिंदू राष्ट्र का संकल्प, बोलीं- जल्द होगी घोषणा, विधर्मियों का करें बहिष्कार

प्रज्ञा ठाकुर ने दोहराया हिंदू राष्ट्र का संकल्प, बोलीं- जल्द होगी घोषणा, विधर्मियों का करें बहिष्कार

Share :

pragya thaakur

Share :

इटावा, 3 अक्टूबर 2025। विजय दशमी के अवसर पर हिंदू सेवा समिति के संस्थापक भगवा सेवक प्रदीप शर्मा द्वारा आयोजित भव्य श्रीराम विजय यात्रा और सनातन धर्म सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिंदू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और जल्द ही हिंदू राष्ट्र की घोषणा हो जाएगी। सभी सनातनियों को इस संकल्प के साथ विधर्मियों का बहिष्कार करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Ravan Dahan: यूपी में बारिश की वजह से कई जिलों में रावण दहन फीका, इन शहरों में धूमधाम से जली लंका

लद्दाख में सोनम वांगचुक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार देश विरोधी शक्तियों को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने सनातनियों को जागृत होने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी जेल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि एक भगवाधारी नारी को आतंकवादी ठहराने की साजिश रची गई। लव जिहाद पर तीखा प्रहार करते हुए बोलीं कि विधर्मी परिवार के सामने ही महिलाओं को उठा ले जाते हैं, यह शर्मनाक है। बेटियों को शिक्षा के साथ संस्कार दें, ताकि हम अपनी लाज खुद बचा सकें।

pragya thaakur

उन्होंने कहा कि विधर्मियों का हर तरह से त्याग करेंगे तो वे स्वयं परास्त हो जाएंगे।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रवादी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर चुटकी ली कि पहले नफरत थी तो मोहब्बत नकली कैसे? उन्होंने साफ कहा कि सभी धर्म बराबर हैं, यह सबसे बड़ा झूठ है; सच्चा धर्म केवल सनातन है। दान की अवधारणा पर व्यंग्य करते हुए बोले कि कन्यादान के बाद बेटी की तकलीफ क्यों? इसी तरह मतदान के बाद नेता क्यों सुनेंगे?

उन्होंने अयोध्या कारसेवकों पर गोली चलाने वालों के नाम अंकित करने की मांग की, जैसे अमृतसर में जनरल डायर के मामले में हुआ। राष्ट्रीय कवि कमलेश शर्मा ने काव्य पाठ किया, जबकि संचालन गोपाल पांडेय ने किया।हिंदू सेवा समिति की 11वीं श्रीराम विजय यात्रा का शुभारंभ टिक्सी मंदिर से प्रज्ञा ठाकुर और पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने श्रीराम आरती और भगवा झंडी दिखाकर किया। हजारों सनातनी भगवा झंडे लहराते जय श्रीराम के नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा छैराहा, पचराहा, राजागंज चौराहा, नगर पालिका चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, बलराम सिंह चौराहा होते हुए पक्का तालाब श्रीराम मंदिर पर संपन्न हुई। समिति की महिला संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रिया मिश्रा, जिलाध्यक्ष उमा दीक्षित, पूर्व प्रत्याशी सन्नी शर्मा, युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष आकाश तिवारी समेत तमाम पदाधिकारी और सनातनी उपस्थित रहे। पूरा शहर भगवामय हो गया।

इसे भी पढ़ें- Sharadiya Navratri 2025: अभी से करें तैयारी, जानें कलश स्थापना मुहूर्त, पूजा सामग्री और विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us