पटना, 29 अगस्त 2025। PM Modi: बिहार के दरभंगा जिले में 27 अगस्त 2025 को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी बवाल मच गया।
इसे भी पढ़ें-बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की घुसपैठ, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे कांग्रेस और RJD की स्तरहीन राजनीति करार देते हुए कड़ी निंदा की। वीडियो में एक व्यक्ति मंच से PM मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करता दिखा, जिसके बाद BJP ने दरभंगा के सिमरी थाने, कोतवाली थाने और गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रफीक को 29 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, और SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने जांच के आदेश दिए। BJP नेताओं ने इसे लोकतंत्र और मर्यादा का अपमान बताया, जबकि कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद, जिनके मंच से यह घटना हुई, ने माफी मांगते हुए कहा कि वह उस समय मौजूद नहीं थे और यह किसी नाबालिग की हरकत थी। BJP ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा, मांग की कि वे इस घटना के लिए माफी मांगें। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और BJP ने कहा कि बिहार की जनता आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी।
इसे भी पढ़ें- Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर न्यास पर रामभद्राचार्य का तीखा विरोध, बोले-‘मस्जिद और चर्च में क्यों’