पटना, 29 अक्टूबर 2025। PM Modi Road Show in Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की धमक तेज हो रही है। एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में रखकर अपना ग्रैंड स्ट्रैटेजी तैयार की है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को निर्धारित है और इससे पहले भाजपा अधिकतम मतदाताओं तक पहुंचने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही है। पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेता बिहार पर फोकस कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CAG रिपोर्ट का बड़ा खुलासा: 71,000 करोड़ रुपये का नहीं है कोई हिसाब
24 अक्टूबर को समस्तीपुर से ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत हुई, जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि पर पीएम ने जोरदार संबोधन दिया। उसी दिन बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित कर उन्होंने विकास और एकता का संदेश दिया। यह दौरा एनडीए की चुनावी तैयारी का मजबूत संकेत था।
30 अक्टूबर को होगा दूसरा दौरा

प्रधानमंत्री का बिहार दौरा लगातार तेज हो रहा है। 30 अक्टूबर को उनका दूसरा दौरा प्रस्तावित है, जिसमें मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में रैलियां शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद संजय जायसवाल के अनुसार, मुजफ्फरपुर में जनसभा की तैयारियां जोरों पर हैं। ये रैलियां एनडीए के एजेंडे को ग्रामीण और शहरी मतदाताओं तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगी। भाजपा का मानना है कि पीएम की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो जाएगा।
2 नवंबर को होगा रोड शो
2 नवंबर को पटना में विशाल रोड शो होगा। भाजपा ने रूट प्लान फाइनल कर लिया है, जो पटना की 14 विधानसभा सीटों बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज को कवर करेगा। इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी सीधे जनता से रूबरू होंगे, विकास योजनाओं और एनडीए की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को बड़े नेताओं के साथ तैयारियों का जायजा लिया।
दिलीप जायसवाल ने बताया कि उसी दिन नवादा और आरा में दो अतिरिक्त रैलियां होंगी, जो पूरे बिहार में लहर पैदा करेंगी। भाजपा का दावा है कि, इस बार एनडीए 20 साल के बहुमत के रिकॉर्ड को तोड़कर सत्ता में लौटेगी। पीएम मोदी और अमित शाह ने अपनी रैलियों में इस लक्ष्य का ऐलान किया है। हाल ही में ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में पीएम ने बिहार के महापर्व छठ की शुरुआत की, इसे प्रकृति, संस्कृति और एकता का प्रतीक बताते हुए जनता से एकजुट होने का आह्वान किया। यह चुनावी माहौल को और गर्म करने वाला कदम है। एनडीए की यह रणनीति बिहार की राजनीति को नया मोड़ देगी।
इसे भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव: नौकरी और रोजगार के वादों में उलझी सियासत








