नई दिल्ली, 13 अगस्त 2025। PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने सितंबर 2025 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना है, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद को सुलझाने पर चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें- PM Modi: काशी से पीएम मोदी का ट्रंप को करारा जवाब, भारत का हित सर्वोपरि, वही करेंगे, जो देश के लिए ठीक होगा
सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा व्यापारिक मुद्दों पर सहमति बनाने और द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को अंतिम रूप देने का एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकती है। अमेरिका ने हाल ही में भारत पर रूसी तेल खरीद और उच्च टैरिफ के लिए 50% की दर से शुल्क लगाया है, जिसे भारत ने “अनुचित” करार दिया है। इसके अलावा, पीएम मोदी की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सहित अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- मोदी के करीबी मंत्री का योगी सरकार पर हमला, BJP में बढ़ी सियासी हलचल