Home » व्यापार » Park Medi World IPO Price Band: 10 दिसंबर से खुल रहा 920 करोड़ का इश्यू, पूरी डिटेल एक नजर में

Park Medi World IPO Price Band: 10 दिसंबर से खुल रहा 920 करोड़ का इश्यू, पूरी डिटेल एक नजर में

Share :

Park Medi World IPO Price Band:

Share :

मुंबई, 6 दिसंबर 2025। Park Medi World IPO Price Band: उत्तर भारत की प्रमुख हॉस्पिटल चेन पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड (Park Medi World Ltd) जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है। कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड ₹154 से ₹162 प्रति शेयर तय किया है।

इसे भी पढ़ें- New IPO India: इस हफ्ते लॉन्च होंगे 3 धमाकेदार IPO, GMP डिटेल्स के साथ पूरी जानकारी

इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू ₹2 है। आईपीओ साइज और स्ट्रक्चरकंपनी इस IPO के जरिए कुल ₹920 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है (अपर प्राइस बैंड पर)। इसमें ₹770 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा जिसमें 4.75 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर डॉ. अजीत गुप्ता करीब 93 लाख शेयर बेचकर ₹150 करोड़ जुटाएंगे।

सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग टाइमलाइन

एंकर बुक: 9 दिसंबर 2025 (मंगलवार)
IPO ओपन: 10 दिसंबर 2025 (बुधवार)
IPO क्लोज: 12 दिसंबर 2025 (शुक्रवार)
अलॉटमेंट फाइनल: 15 दिसंबर 2025 के आसपास
रिफंड/अनब्लॉक: 16 दिसंबर 2025
डीमैट में क्रेडिट: 17 दिसंबर 2025
लिस्टिंग डेट: 17 दिसंबर 2025 (BSE और NSE दोनों पर)

निवेशकों के लिए कोटाQIBs: अधिकतम 50%
NIIs (HNI): न्यूनतम 15%
रिटेल निवेशक: न्यूनतम 35%

कंपनी का बिजनेस

पार्क मेडी वर्ल्ड उत्तर भारत में “पार्क हॉस्पिटल” ब्रांड के तहत मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन चलाती है। 30 सितंबर 2025 तक कंपनी के पास कुल 3,250 बेड्स की क्षमता है। कंपनी लगातार नए हॉस्पिटल और बेड्स जोड़ रही है।

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार बुक रनिंग लीड मैनेजर्स: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, CLSA इंडिया, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज रजिस्ट्रार: KFin टेक्नोलॉजीज

यह IPO हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश का एक और बड़ा मौका लेकर आ रहा है। रिटेल निवेशकों के लिए 35% कोटा और मजबूत हॉस्पिटल नेटवर्क के चलते इस इश्यू में अच्छी दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- Reliance Jio IPO: बैंकरों के साथ अनौपचारिक बातचीत शुरू, 2026 में हो सकता है लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us