Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Pankaj Chaudhary Statement: यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी का पहला बयान आया, कहा- ‘2027 में होगी 2017 से बड़ी जीत

Pankaj Chaudhary Statement: यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी का पहला बयान आया, कहा- ‘2027 में होगी 2017 से बड़ी जीत

Share :

Pankaj Chaudhary Statement:

Share :

लखनऊ, 15 दिसंबर 2025। Pankaj Chaudhary Statement: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महराजगंज से सात बार के सांसद पंकज चौधरी को नियुक्त किया है। रविवार को संगठन पर्व के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लखनऊ में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की।

इसे भी पढ़ें-UP BJP: बीजेपी की दो बड़ी नियुक्तियां, नितिन नबीन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पंकज चौधरी बने प्रदेश अध्यक्ष

पंकज चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति को 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने और पूर्वी उत्तर प्रदेश में संगठन को धार देने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। नियुक्ति के बाद अपना पहला बयान देते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे पार्टी के विश्वास पर खरा उतरकर निभाएंगे।

उन्होंने 1991 से पार्टी द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी को पूरी इच्छाशक्ति से पूरा करने का जिक्र किया। चौधरी ने स्पष्ट किया कि बीजेपी कोई जातीय पार्टी नहीं है, बल्कि सभी समाजों के लिए काम करती है। पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के नारे पर चलते हुए कार्यकर्ताओं को उचित जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

उन्होंने खुद को पार्टी का साधारण कार्यकर्ता बताते हुए कहा, “मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं। सभी कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।” 2027 के विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि यह कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि बीजेपी चुनाव केंद्रित नहीं बल्कि जनसेवा और निरंतर काम करने वाली पार्टी है। फिर भी, उनका लक्ष्य है कि 2027 में 2017 से बड़ी जीत हासिल की जाए।

इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश टीम के साथ बैठक कर राय ली जाएगी और संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा। पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि संगठन और संपर्क, संवाद व समन्वय पर फोकस रहेगा। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की तारीफ की और कहा कि पार्टी में परिवारवाद या जातिवाद की जगह नहीं है। इसी वजह से एक साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली।

वहीं, बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर पंकज चौधरी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन युवा और अनुभवी नेता हैं, जो संगठनात्मक कार्य अच्छे से करेंगे। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब यूपी में 2027 के चुनाव की तैयारी जोरों पर है। पंकज चौधरी की नियुक्ति से पूर्वी यूपी और ओबीसी वर्ग में पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी और संगठन को नई ऊर्जा मिलने की बात कही।

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Elections: सपा की रणनीति, चुनाव के लिए छह माह पहले प्रत्याशी चुनेगी पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us