Home » व्यापार » OpenAI First Office in India: OpenAI की भारत में एंट्री, दिल्ली में खुला पहला 50-सीटर ऑफिस

OpenAI First Office in India: OpenAI की भारत में एंट्री, दिल्ली में खुला पहला 50-सीटर ऑफिस

Share :

OpenAI First Office in India

Share :

नई दिल्ली, 12 नवंबर 2025। OpenAI First Office in India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया पर छाई वैश्विक क्रांति अब भारत के द्वार पर दस्तक दे रही है। चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ओपनएआई ने भारत में अपना पहला ऑफिस खोलकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। कंपनी ने दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नारौजी नगर में 50-सीटर प्रीमियम वर्कस्पेस को लीज पर लिया है।

इसे भी पढ़ें-Misuse of AI: AI के दुरुपयोग से न्यायपालिका भी चिंतित, CJI गवई बोले- हमने भी देखी हैं अपनी मॉर्फ्ड तस्वीरें

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वर्कस्पेस प्रोवाइडर कॉरपोरेटएज के साथ हुए इस समझौते में 42,000 वर्गफुट स्पेस शामिल है, जिसमें 5 हाई-टेक मीटिंग रूम, 500 से अधिक वर्कस्टेशन, बूथ और अन्य आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यह ऑफिस दिल्ली के बिजनेस हब गुरुग्राम या नोएडा के बजाय राजधानी को प्राथमिकता देकर चुना गया, जो कंपनी की भारत-केंद्रित रणनीति को दर्शाता है।

ओपनएआई ने अगस्त 2025 में ही भारत में ऑफिस खोलने की घोषणा की थी। सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा था, “हम भारत में निवेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यहां AI को लोकल जरूरतों के अनुरूप विकसित करेंगे।” कंपनी की योजना भारत सरकार, बिजनेस लीडर्स और डेवलपर्स के साथ साझेदारी कर AI टूल्स को और सुलभ बनाना है। विशेष रूप से, शिक्षा और हेल्थकेयर सेक्टर में AI के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा।

ऑल्टमैन ने जोर दिया कि भारत जैसे विविध बाजार में AI को ‘इंडिया-स्पेसिफिक’ बनाना जरूरी है, ताकि भाषाई और सांस्कृतिक बाधाएं दूर हों। भारत ओपनएआई के लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा यूजर मार्केट है। चैटजीपीटी के यूजर्स में भारतीय स्टूडेंट्स टॉप पर हैं, जो रोजाना करोड़ों क्वेरीज जेनरेट करते हैं। इस ऑफिस से कंपनी लोकल टैलेंट को हायर करेगी, जिससे AI जॉब्स का नया दौर शुरू होगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत को ग्लोबल AI हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। ओपनएआई की यह पहल न केवल टेक इंडस्ट्री को बूस्ट देगी, बल्कि युवाओं के लिए अवसरों की बौछार भी करेगी। AI की यह देसी यात्रा अब तेज रफ्तार पकड़ चुकी है।

इसे भी पढ़ें- AI Investment Advice Risk: ChatGPT की गलती से हो सकता है आपका लाखों का नुकसान, सतर्क रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us