Home » क्राइम » ओडिशा: डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के घर से निकला ‘कुबेर का खजाना’, ₹1.44 करोड़ कैश और सोना बरामद

ओडिशा: डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के घर से निकला ‘कुबेर का खजाना’, ₹1.44 करोड़ कैश और सोना बरामद

Share :

Share :

ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को सतर्कता विभाग (Vigilance) ने बड़ा खुलासा किया है। जयपुर फॉरेस्ट रेंज के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के 6 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई, जिसमें ₹1.44 करोड़ नकद, सोने के बिस्किट, और सोने के सिक्के बरामद हुए हैं।

जयपुर के विशेष सतर्कता न्यायालय से मिले सर्च वारंट के आधार पर यह एक्शन लिया गया। इस छापेमारी में 6 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर और 9 एएसआई समेत सतर्कता विभाग की बड़ी टीम शामिल थी। कार्रवाई सुबह से ही जयपुर और भुवनेश्वर में स्थित नेपक के ठिकानों पर शुरू हुई।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

  • एनकेटी रोड, पीआर पेट्टा स्थित पुश्तैनी घर, जयपुर टाउन, कोरापुट

  • फ्लैट नंबर 510 और 511, गोल्डन हाइट्स, पीआर पेट्टा, जयपुर

  • भाई का फ्लैट, यूएमएस भगवती मैंशन, रघुनाथपुर, भुवनेश्वर

  • ससुराल, सोमबार टोला, जयपुर टाउन

  • कार्यालय, जयपुर फॉरेस्ट रेंज

फ्लैट नंबर 510 बना चर्चा का केंद्र

सबसे बड़ा खुलासा फ्लैट नंबर 510 से हुआ, जहां एक गुप्त स्थान पर छिपाकर रखा गया ₹1.44 करोड़ नकद जब्त किया गया। टीम को यहां एक तरह का ‘कुबेर का खजाना’ मिला, जिसे कड़ी मेहनत के बाद खोज निकाला गया।

सोना भी निकला: बिस्किट और सिक्के

इसी फ्लैट से 4 सोने के बिस्किट और 10-10 ग्राम के 16 सोने के सिक्के भी जब्त किए गए हैं। इनका मूल्यांकन और कुल वजन की गणना फिलहाल चल रही है। साथ ही विजिलेंस टीम इन सभी की वैधता की भी जांच कर रही है।

पूछताछ और जांच जारी

रामचंद्र नेपक पर आय से अधिक संपत्ति रखने के गंभीर आरोप हैं। उनकी वैतनिक आय के मुकाबले बरामद संपत्ति कई गुना अधिक पाई गई है। सतर्कता विभाग उनके बैंक खातों, जमीन-जायदाद के दस्तावेज़, और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच में जुटा हुआ है। संभावना है कि जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

विजिलेंस अधिकारी का बयान

एक वरिष्ठ विजिलेंस अधिकारी ने कहा, “यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। अभी जांच जारी है और पूरी रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

भ्रष्टाचार के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और इससे सरकारी विभागों में काम कर रहे अन्य अधिकारियों को भी बड़ा संदेश गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us