बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले ही राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। सभी दल मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं, और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है, जो सीधे-सीधे जनता की जेब से जुड़ा है।
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। यानी जुलाई के बिल से ही लोगों को बिजली का खर्च नहीं देना होगा। यह योजना करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को राहत देने वाली है।
फ्री बिजली के साथ सौर ऊर्जा का भी वादा
सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि आने वाले तीन वर्षों में इन घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य सिर्फ फ्री बिजली देना नहीं, बल्कि राज्य में 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो परिवार बेहद गरीब हैं, उनके लिए सोलर प्लांट लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। बाकी उपभोक्ताओं को भी सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाएगी।
चुनाव से पहले घोषणाओं की बौछार
बिहार में भले ही चुनाव अभी कुछ महीने दूर हों, लेकिन चुनावी माहौल अभी से गर्म है। नीतीश कुमार लगातार बड़े फैसले लेकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हैं।
हाल ही में उन्होंने 1 करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया था। इसके अलावा, महिलाओं के लिए 35% आरक्षण की घोषणा भी काफी चर्चा में रही। अब फ्री बिजली का यह एलान भी चुनावी समीकरणों को नया मोड़ देने वाला है।
कब होंगे चुनाव?
बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि चुनाव अक्टूबर या नवंबर में कराए जा सकते हैं। फिलहाल राज्य में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य जारी है, जिसके बाद ही चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा करेगा।
नीतीश कुमार के इन चुनावी वादों का कितना असर होगा, ये तो जनता ही तय करेगी। लेकिन इतना तय है कि बिजली, रोजगार और आरक्षण जैसे मुद्दों पर इस बार बिहार की राजनीति में जोरदार घमासान देखने को मिलेगा।