Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » National Jamboree: लखनऊ में 61 साल बाद होने जा रही है राष्ट्रीय जम्बूरी, 350 एकड़ में बनेगी टेंट सिटी, 32 हजार प्रतिभागी होंगे शामिल

National Jamboree: लखनऊ में 61 साल बाद होने जा रही है राष्ट्रीय जम्बूरी, 350 एकड़ में बनेगी टेंट सिटी, 32 हजार प्रतिभागी होंगे शामिल

Share :

National Jamboree

Share :

लखनऊ, 30 सितंबर 2025। National Jamboree:  लखनऊ में 61 साल बाद भारत स्काउट्स और गाइड्स की डायमंड जुबली और 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 23 से 29 नवंबर 2025 तक वृंदावन योजना के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सप्ताहभर चलने वाले इस आयोजन के लिए 350 एकड़ में विश्वस्तरीय टेंट सिटी तैयार की जा रही है। सोमवार को भूमि पूजन के साथ तैयारियां शुरू हो गईं। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 32 हजार से अधिक स्काउट्स-गाइड्स और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के शामिल होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- Bulldozer Action: LDA की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में 180 बीघा जमीन पर 17 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बुलडोजर से मचा हड़कंप

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भूमि पूजन के दौरान कहा कि यह आयोजन केवल एक शिविर नहीं, बल्कि भाईचारा, संस्कृति और नेतृत्व का वैश्विक उत्सव है। स्काउट्स-गाइड्स बच्चों के चरित्र निर्माण और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि जम्बूरी में 30 हजार भारतीय और 2 हजार विदेशी स्काउट्स-गाइड्स के साथ 3 हजार से अधिक अधिकारी शामिल होंगे। यह आयोजन उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण होगा, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेगा।

टेंट सिटी में 3,500 टेंट, 1,600 शौचालय-स्नानागार, 25,000 क्षमता का मुख्य एरिना, 64 रसोईघर, 100 बिस्तरों का अस्पताल, 15 डिस्पेंसरी, 100 प्रदर्शनी स्टॉल, जम्बूरी मार्केट और ग्लोबल विलेज बनाया जा रहा है। प्रतिभागियों के लिए राज्यवार भोजन, एडवेंचर जोन, वाई-फाई जोन, दो दिवसीय ड्रोन शो, एयर अग्निवीर प्रदर्शनी, रेडियो स्टेशन और आईटी हब की व्यवस्था होगी। प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि 30 हजार लोग एक साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुन सकेंगे।

यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत, ग्रीन और सस्टेनेबल भारत जैसे प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं पर आधारित है। 1953 में हैदराबाद में पहली राष्ट्रीय जम्बूरी हुई थी, और अब लखनऊ में यह 19वां आयोजन होगा। यह शिविर युवाओं को नेतृत्व, सहयोग और जीवन कौशल सिखाएगा। टेंट सिटी हरित और सतत विकास के मॉडल पर आधारित होगी, जो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी। यह आयोजन लखनऊ को वैश्विक मंच पर चमकाएगा और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर और सर्विस लेन, औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us