Home » राज्य » देश में मानसून का जोर: दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, यूपी-बिहार और पहाड़ी इलाकों में अलर्ट जारी

देश में मानसून का जोर: दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, यूपी-बिहार और पहाड़ी इलाकों में अलर्ट जारी

Share :

Share :

इन दिनों पूरे देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और इसका असर कई राज्यों में साफ नजर आ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना हो गया है। खासकर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार और रविवार (20-21 जुलाई) को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।

वहीं 21 जुलाई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 21 से 23 जुलाई तक राजधानी में गरज के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान घटकर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है, जिससे उमस से राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आगरा, मथुरा, कानपुर, झांसी, चित्रकूट, फतेहपुर और आसपास के इलाकों में 20 से 22 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी किया है।

बिहार में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 24 घंटों में पटना, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, अररिया, पश्चिम चंपारण और नवादा में मूसलाधार बारिश की संभावना है। किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

हिमाचल और उत्तराखंड में आफत बनकर बरस सकता है मानसून

पहाड़ी राज्यों में मानसून खतरे की घंटी बजा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हिमाचल प्रदेश में 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

क्या करें?

लोगों को सलाह दी गई है कि वे जरूरत न हो तो घरों से बाहर न निकलें, निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट का पालन करें। बारिश के चलते जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us