Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Molestation: कानपुर में सिपाही की शर्मनाक हरकत, पीआरवी पुलिसकर्मी ने युवती से की छेड़छाड़

Molestation: कानपुर में सिपाही की शर्मनाक हरकत, पीआरवी पुलिसकर्मी ने युवती से की छेड़छाड़

Share :

Molestation

Share :

 कानपुर, 30 अक्टूबर 2025। Molestation: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो पुलिस विभाग की गरिमा पर सवाल खड़े कर रही है। बुधवार दोपहर गोल चौराहे पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) नंबर 4731 में तैनात सिपाही प्रगेश ने पैदल जा रही एक युवती के साथ अश्लील हरकत की।

इसे भी पढ़ें- Law Student Attack: कानपुर में दबंगई का खौफनाक चेहरा, लॉ छात्र पर चाकू से हमला, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

नजीराबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड नहरिया निवासी यह युवती नमक फैक्ट्री के पास एक डॉक्टर के घर पर काम करती है। दोपहर में काम पर जाते हुए चौराहे पर पहुंची युवती को सिपाही ने अचानक हाथ पकड़ लिया और नंबर मांगने लगा। युवती ने हिम्मत नहीं हारी। उसने जोरदार विरोध किया, सिपाही की वर्दी फाड़ दी और कॉलर पकड़कर सड़क पर घुमा दिया। गुस्से में तमतमाई युवती ने चिल्लाते हुए कहा, “ये मेरे पीछे-पीछे आ गया, मेरा नंबर मांग रहा था। तुम्हारी नौकरी चली जाएगी!”

इस हंगामे से चौराहे पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी दंग रह गए और आरोपी सिपाही को मौके से हिरासत में लेकर नजीराबाद थाने ले गये । पीड़िता ने वीडियो भी बना लिया, जिसमें सिपाही माफी मांगता साफ दिख रहा है। युवती की तहरीर पर काकादेव थाने में आईपीसी की धारा 354 (महिला के साथ छेड़छाड़) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आयुक्त के सख्त निर्देश पर आरोपी सिपाही को तत्काल गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया।

एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेक ने बताया कि, पीड़िता से अश्लीलता और छेड़छाड़ का आरोप साबित होने पर कार्रवाई की गई है। पीड़िता का दावा है कि, विभागीय दबाव में थाने ने पहले आरोपी को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जिद पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। यह घटना न केवल पुलिस की आंतरिक नैतिकता पर सवाल उठाती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के दावों को भी चुनौती देती है। सिपाही की करतूत से साथी पुलिसकर्मी भी शर्मिंदा नजर आए। फ़िलहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है, ताकि दोषी को कड़ी सजा मिले। समाज को भी ऐसी हरकतों के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

इसे भी पढ़ें- Part Time Job Fraud: पार्ट टाइम जॉब के जाल में फंसी युवती, 3.98 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us