-
जिलाधिकारी के नेतृत्व में लखनऊ बनेगा भिक्षावृत्ति मुक्त, व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान
-
सड़कों से लेकर बिजली तक, हर समस्या का होगा निदान
-
लखनऊ में व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन
-
भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने की दिशा में कदम
लखनऊ, 23 अगस्त 2025। राजधानी लखनऊ में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी श्री विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, और विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान और शहर को व्यापार-अनुकूल बनाने के साथ-साथ भिक्षावृत्ति मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाना था।
इसे भी पढ़ें- Lucknow: लखनऊ बनेगा सपनों का शहर, चार नई हाउसिंग योजनाओं में बनेंगे 6 लाख घर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि व्यापार बंधु की बैठक अब प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। साथ ही, बैठक से दो दिन पहले एजेंडा व्यापार मंडलों और संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित हो सके। व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चाबैठक में व्यापार मंडलों ने चारबाग और नाका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की समस्या को प्रमुखता से उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम, पुलिस विभाग और यातायात विभाग को अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बरसात के कारण सड़कों में हुए गड्ढों की मरम्मत के लिए पैचवर्क की मांग की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, और लखनऊ विकास प्राधिकरण सड़कों की मरम्मत में जुटे हैं। उन्होंने व्यापार मंडलों से क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची उपलब्ध कराने को कहा ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने ऐशबाग से अमीनाबाद तक सड़क पर पाइपलाइन कार्य के बाद रोड रेस्टोरेशन में देरी की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को रोड रेस्टोरेशन के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यातायात और बिजली व्यवस्था पर जोरनाका ओवरब्रिज के नीचे ठेले-खोमचे वालों द्वारा सर्विस रोड को बाधित करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को अतिक्रमण हटाने और सर्विस रोड को मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया। अमीनाबाद, मड़ियांव, अलीगंज, और चिनहट जैसे क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की गई, जिसके लिए एडीसीपी ट्रैफिक को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बिजली की समस्या को लेकर व्यापार मंडलों ने बार-बार होने वाले विद्युत शटडाउन की शिकायत की।
इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में व्यापारियों के साथ मासिक बैठक कर समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करें। चारबाग से बांसमंडी चौराहे तक मार्ग प्रकाश व्यवस्था की कमी की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राव को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। पार्किंग और जलकल कार्य में प्रगति कपूरथला व्यापार मंडल ने प्रगति मार्केट में पार्किंग की समस्या उठाई, जिसके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को सार्वजनिक स्थानों का सर्वे कर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए।
अलीगंज में SUEZ-जलकल द्वारा सड़क खुदाई के बाद कार्य में देरी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जीएम जलकल को मौके पर भेजकर कार्य शुरू करवाया।
भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ की ओर कदम
बैठक का एक प्रमुख आकर्षण रहा लखनऊ को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का अभियान। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को रेस्क्यू कर स्कूलों में दाखिला दिलाया जा रहा है। साथ ही, भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहन देने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ के 10 बड़े बाजारों को भिक्षावृत्ति मुक्त करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। इसके लिए व्यापार मंडलों से सहयोग मांगा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि चयनित बाजारों में प्रशासन की निगरानी में व्यापार मंडलों के सहयोग से यह अभियान चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। बैठक में शामिल प्रमुख हस्तियांबैठक में अपर नगर आयुक्त श्री अरविंद कुमार राव, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री महेंद्रपाल सिंह, डीसी डीआईसी, डीसी व्यापार कर, और लखनऊ के विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी शामिल रहे। इस बैठक ने व्यापारियों और प्रशासन के बीच समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में विवादित पोस्टर, श्रीकृष्ण के साथ राहुल और अखिलेश, ‘वोट चोरी’ के खिलाफ युद्ध का ऐलान