Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » Meerut Blue Drum Muder Case: डॉक्टर की सिहरन भरी गवाही, सौरभ राजपूत की क्रूर हत्या ने फिर हिला दिया

Meerut Blue Drum Muder Case: डॉक्टर की सिहरन भरी गवाही, सौरभ राजपूत की क्रूर हत्या ने फिर हिला दिया

Share :

Saurabh Rajput Murder Case

Share :

मेरठ, 31 अक्टूबर 2025। Meerut Blue Drum Muder Case:  उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान-साहिल द्वारा सौरभ राजपूत की हत्या का सनसनीखेज मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरुवार को जिला जज संजीव पांडे की अदालत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश करने वाले डॉ. दिनेश सिंह की गवाही ने इस जघन्य अपराध की भयावहता को उजागर कर दिया।

इसे भी पढ़े-Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान-साहिल का प्लान B, अब प्राइवेट वकील कराएगा जमानत 

डॉक्टर ने बताया कि सौरभ का शव तीन टुकड़ों में बंटा हुआ था, सिर, धड़ और हाथ जिसमें कुल पांच गहरे चाकू के घाव थे। डॉ. सिंह के अनुसार, मौत सीने में चाकू घोंपने से हुई, उसके बाद सिर को गर्दन से और दोनों हाथों को कलाई से काट दिया गया। शव 12-14 दिन पुराना और बुरी तरह सड़ चुका था, जिस पर जगह-जगह सीमेंट के निशान थे। त्वचा उधड़ चुकी थी, लेकिन शव पर बनियान और गर्म कपड़े अभी भी मौजूद थे। यह साफ जाहिर करता है कि हत्या के बाद लाश को नीले प्लास्टिक ड्रम में ठूंसकर सीमेंट से भर दिया गया था, ताकि बदबू या पहचान न हो सके।

हत्या का खौफनाक प्लान

Saurabh Rajput Murder Case

3 मार्च 2025 की रात ब्रह्मपुरी निवासी सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर हत्या कर दी। शव को क्षत-विक्षत करने के बाद दोनों 4 मार्च को हिमाचल प्रदेश फरार हो गए। 17 मार्च को मेरठ लौटने पर पुलिस को शक हुआ और 18 मार्च को हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने मुस्कान-साहिल को गिरफ्तार किया, नीला ड्रम बरामद कराया और 19 मार्च को दोनों को जेल भेज दिया। तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं।

डॉक्टर का दर्दनाक बयान

अब तक 11 गवाहों की गवाही हो चुकी है। 12वें गवाह के रूप में पेश डॉ. दिनेश सिंह ने कहा, “मेरे पूरे करियर में इतना वीभत्स मर्डर केस शायद ही देखा हो। यह कोई साधारण हत्या नहीं, बल्कि क्रूरता की हदें पार करने वाला अपराध था।” उनकी यह गवाही सुनकर कोर्ट में सन्नाटा छा गया। अगली सुनवाई में वैज्ञानिक साक्ष्य और फोरेंसिक रिपोर्ट पेश होगी। सौरभ के परिजन न्याय की उम्मीद जता रहे हैं और चाहते हैं कि मुस्कान-साहिल को ऐसी सजा मिले जो समाज के लिए उदाहरण बने।

इसे भी पढ़े- Saurabh Rajput Murder Case: 6 माह की गर्भवती ‘नीले ड्रम वाली’ मुस्कान ने जेल में रखा नवरात्र का व्रत, सुनकर चौंका साहिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us